Shushila Devi Silver Medal: कॉमनवेल्थ गेम्स में 2022 भारत की सुशीला देवी लिकमाबाम ने जूडो के 48 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. सुशीला का सामना साउथ अफ्रीका की मिचेला व्हाइटबोई से था. टोक्यो ओलंपिक 2022 में सुशीला जूडो में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली इकलौती खिलाड़ी थीं. सुशीला को फाइनल में बेहद करीबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की मिशेला वाइटबूइ ने 4.25 मिनट में हराया. चार मिनट के नियमित समय में दोनों जूडो खिलाड़ियों कोई अंक नहीं बना पाए थे. वाइटबूट ने इसके बाद गोल्डन अंक जुटा कर मुकाबला जीत लिया. सुशीला ने ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल 2014 में भी रजत पदक जीता था .
सुशीला देवी को बधाई देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा "शुशीला देवी लिकमबम द्वारा असाधारण प्रदर्शन से उत्साहित हूं. रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई. उन्होंने उल्लेखनीय कौशल और लचीलापन का प्रदर्शन किया है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं."
जुडोका विजय कुमार ने जीता कांस्य पदक
वहीं भारतीय जुडोका विजय कुमार ने पुरुषों की 60 किग्रा स्पर्धा में साइप्रस के पेट्रोस क्रिस्टोडौलाइड्स को हराकर कांस्य पदक हासिल किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय कुमार यादव को बधाई देते हुए कहा "उनकी सफलता भारत में खेलों के भविष्य के लिए शुभ संकेत है. वह आने वाले समय में सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते रहें"
#CommonwealthGames2022 | Indian Judoka Vijay Kumar wins bronze after defeating Petros Christodoulides of Cyprus in men's 60 kg event
— ANI (@ANI) August 1, 2022
जसलीन सिंह सैनी पुरूषों के 66 किलोवर्ग के सेमीफाइनल में स्कॉटलैंड के फिनले एलेन से हारने के बाद कांस्य पदक के लिये खेलेंगे . सैनी सुबह सेमीफाइनल में आसानी से पहुंच गए थे, लेकिन ढाई मिनट से भी कम चले मैच में एलेन ने ‘इप्पोन’ करके अंक जुटाये जिससे सैनी को पराजय का सामना करना पड़ा . सैनी के पास अभी भी पदक जीतने का मौका है जो कांस्य पदक के प्लेआफ में आस्ट्रेलिया के नाथन काज से खेलेंगे .
सुचिका तरियाल ने महिलाओं के 57 किलो रेपेशाज में दक्षिण अफ्रीका की डोन्ने ब्रेटेनबाश को हराकर कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बना ली .
भारत की झोली में अब 8 मेडल हो गए हैं. इससे पहले भारत ने 6 मेडल वेटलिफ्टिंग में जीते हैं. वहीं एक पदक भारत का लॉन बॉल में पक्का है. भारत की लॉन टीम ने फाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का कर लिया है.