Zimbabwe vs Pakistan 2nd T20I 2024 Preview: दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी
zim vs pak (Photo: @TheRealPCB)

Zimbabwe National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 2nd T20I 2024 Preview: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 3 दिसंबर मंगलवार को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलावायो(Bulawayo ) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जाएगा. पहले टी20 में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 57 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 108 रनों पर सिमट गई. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने 1-0 की बढ़त हासिल की. अब सीरीज के दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे की नजरें सीरीज में वापसी करने पर होगी. जबकि पाकिस्तान की दूसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. यह भी पढें: Pakistan vs UAE ACC Under 19 Asia Cup 2024 Scorecard: पाकिस्तान ने यूएई को 315 रनों का दिया टारगेट, शाहज़ेब खान और मोहम्मद रियाज़ुल्लाह ने जड़ा शतक

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे और पाकिस्तान ने 19 टी20 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है. जिसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पाकिस्तान ने 19 टी20 मैचों में 17 में जीत दर्ज की है. जबकि जिम्बाब्वे ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं. इसे इतना पता चलता है पाकिस्तान की टीम ज्यादा मजबूत है. हालांकि अगर जिम्बाब्वे को सीरीज में बराबरी करनी है तो दूसरे टी20 में मेहमान टीम को कड़ी चुनौती देनी होगी.

पिच रिपोर्ट

बुलावायो में क्वींस स्पोर्ट्स क्लब की सतह तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी रहती है. ऐसे में तेज पिच के साथ बल्लेबाजों को खेल के शुरुआती चरणों में सतर्क रहना चाहिए. हालांकि जो बल्लेबाज एक बार टिक गया वो बड़ी खेल सकता है. इसके अलावा बीच के ओवर्स में स्पिनर एक अहम रोले निभाएंगे. पहले गेंदबाजी करना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है.

ज़िम्बाब्वें बनाम पाकिस्तान दूसरे टी20 के लिए मुख्य खिलाड़ी(ZIM vs PAK Key Players To Watch Out): सईम अयूब, ओमैर यूसुफ, उस्मान खान (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें रहेगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): पकिस्ताब के सईम अयूब और जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. बाकी वैसे दोनों टीमों के पास एक अच्छा बल्लेबाजी क्रम है. जो गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा दोनों टीमों के पास संतुलित लाइनअप है.

जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 कब खेला जाएगा?

जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 3 दिसंबर मंगलवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 4:30 बजे बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. जबकि टॉस का इससे आधे घंटे पहले होगा.

जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 का खेल कहां देखें?

बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान टी20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से दूसरा टी20 का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

जिम्बाब्वे: तादिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मडांडे, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू

पाकिस्तान: सईम अयूब, ओमैर यूसुफ, उस्मान खान (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), तैयब ताहिर, इरफान खान, जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम.