Zimbabwe vs Rwanda, ICC World T20 Qualifier 2024 Scorecard: ज़िम्बाब्वे ने रवांडा दिया 241 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट, डायोन मायर्स ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

वर्ल्ड टी20 क्वालिफायर के 9वें मुकाबले में जिम्बाब्वे ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए रवांडा के खिलाफ 240/8 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. रुआरका स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी तरह से हावी रही. रवांडा को 241 रनों का कठिन लक्ष्य दिया है.

डायोन मायर्स(Credit: X/@bxllyville)

Zimbabwe National Cricket Team vs Rwanda National Cricket Team Match Scorecard: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम रवांडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप उप क्षेत्रीय अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी 2024(ICC Mens T20 World Cup Sub Regional Africa Qualifier Group B) का 9वां मुकाबला नैरोबी (Nairobi) के रुआराका स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड(Ruaraka Sports Club Ground) में खेला जा रहा हैं. वर्ल्ड टी20 क्वालिफायर के 9वें मुकाबले में जिम्बाब्वे ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए रवांडा के खिलाफ 240/8 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. रुआरका स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी तरह से हावी रही. रवांडा को 241 रनों का कठिन लक्ष्य दिया है. यह भी पढ़ें: ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, रवांडा करेगी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

जिम्बाब्वे की ओर से दियोन मायर्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों पर 96 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाकर रवांडा के गेंदबाजों को ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा तदीवानाशे मरुमानी ने 18 गेंदों पर 44 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे. हालांकि, कप्तान सिकंदर रज़ा का बल्ला नहीं चला और वे मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

रवांडा के गेंदबाजों में मोहम्मद नादिर सबसे सफल रहे. उन्होंने 4 ओवर में 47 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके. क्लिंटन रुबागुम्या ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 35 रन देकर 2 विकेट लिए. हालांकि, रवांडा की गेंदबाजी इकाई जिम्बाब्वे के आक्रामक बल्लेबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आई और जिम्बाब्वे ने पूरे 20 ओवर खेलते हुए 240 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया.

जिम्बाब्वे ने पारी की शुरुआत में ही पहला झटका ब्रायन बेनेट के रूप में लगाया, जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद मरुमानी और मायर्स ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. अंतिम ओवरों में क्लाइव मडांडे ने 20 गेंदों पर 35 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम के स्कोर को और भी बड़ा बना दिया. रवांडा के सामने अब 241 रनों का कठिन लक्ष्य है. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रवांडा की बल्लेबाजी पर दबाव रहेगा, और देखना दिलचस्प होगा कि वे इस चुनौती का सामना कैसे करते हैं. जिम्बाब्वे की गेंदबाजी भी मजबूत है, जिससे रवांडा की राह और मुश्किल हो सकती है.

Share Now

संबंधित खबरें

Zimbabwe vs Afghanistan 1st Test 2024 Day 3 Live Streaming: तीसरे दिन जिम्बाब्वे की नजरें अफगानिस्तान को जल्दी ऑल आउट करने पर होगी, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test Match Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, अफगानिस्तान ने दो विकेट खोकर बनाए 95 रन, जिम्बाब्वे ने मैच में बनाई पकड़; यहां देखें दूसरे दिन का पूरा हाइलाइट्स

Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test Match Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, अफगानिस्तान ने दो विकेट खोकर बनाए 95 रन, रहमत शाह ने खेली शानदार पारी; यहां देखें दूसरे दिन का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test Match Day 2 Scorecard: जिम्बाब्वे की पहली पारी 586 रनों पर सिमटी, शॉन विलियम्स और ब्रायन बेनेट ने खेली शतकीय पारी; यहां देखें स्कोरकार्ड

\