Zim vs Pak 3rd T20I 2021: तीसरे T20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 24 रनों से हराकर पाकिस्तान ने सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा

मोहम्मद रिजवान के नाबाद 91 रन के बाद हसन अली के चार विकेटों की बदौलत पाकिस्तान ने रविवार को यहां खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को 24 रनों से हराकर 2-1 से सीरीज जीत ली.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

हरारे, 25 अप्रैल: मोहम्मद रिजवान के नाबाद 91 रन के बाद हसन अली के चार विकेटों की बदौलत पाकिस्तान ने रविवार को यहां खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को 24 रनों से हराकर 2-1 से सीरीज जीत ली. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 165 रनों का स्कोर बनाया और फिर उसने जिम्बाब्वे को सात विकेट पर 141 रनों पर रोक दिया.

जिम्बाब्वे के लिए वेस्ले मधेवरे ने सर्वाधिक 59 रनों की पारी खेली. उनके अलावा टी मेरुमनी ने 35 रन बनाए. मेजबान टीम अंतिम छह ओवरों में केवल 38 रन ही बना सकी और इस कारण उसे हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के लिए हसन के चार विकेटों के अलावा हैरिस रउफ ने दो और मोहम्मद हसनैन ने एक विकेट लिए.

यह भी पढ़ें- SA vs Pak 3rd ODI 2021: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की विस्फोटक बल्लेबाजी, पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया

इससे पहले, पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 165 रनों का स्कोरा बनाया. टीम के लिए रिजवान ने नाबाद 91 रन बनाए. उन्होंने 60 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाए. उनके अलावा बाबर आजम ने 52 रनों की पारी खेली. उन्होंने 46 गेंदों पर पांच चौके जड़े.

Share Now

\