ZIM vs AFG 1st T20I, Harare Stats And Pitch Report: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20, यहां जानें हरारे स्पोर्ट्स क्लब के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी
जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला 11 दिसंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे (Harare) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला जाएगा.
Zimbabwe National Cricket Team vs Afghanistan National Cricket Team 1st T20 2024, Harare Stats And Pitch Report: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला 11 दिसंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे (Harare) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला जाएगा. जिम्बाब्वे की टीम हाल ही में अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ 2-1 से सीरीज से हार गई. अफगानिस्तान वर्तमान में आईसीसी पुरुष टी20 टीम रैंकिंग में 10वें स्थान पर है, जबकि ज़िम्बाब्वे 12वें स्थान पर है. जिम्बाब्वे की कप्तानी टी20 सीरीज में सिकंदर रजा करेंगे. इसके अलावा ट्रेवर ग्वांडू, ताशिंगा मुसेकीवा और टिनोटेंडा मापोसा युवा चेहरों को टीम में मौका दिया गया है. यह भी पढें: Zimbabwe vs Afghanistan 1st T20 2024 Live Streaming: पहले टी20 में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान टीम टी20 में 15 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें अफगानिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अफगानिस्तान ने 15 में से 14 टी20 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि जिम्बाब्वे को सिर्फ 1 मैचों में जीत मिली है. इसे इतना पता चलता है अफगानिस्तान की टीम ज्यादा मजबूत है.
पिच रिपोर्ट
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की सतह बल्लेबाजी के लिए चुनौतीपूर्ण होगी और स्पिनरों के लिए काफी मददगार होगी. हालांकि शुरूआती ओवर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा स्पिनर अहम रोले निभाएंगे. इस मैदान दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी.
हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में टी20 मैच के आंकड़े
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर अब तक कुल 46 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 33 में जीत हासिल की है, जबकि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 21 मैचों में जीत हासिल की है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है और एक मैच टाई रहा है.
पहले बल्लेबाजी करके जीते गए मैच: 27
पहले गेंदबाजी करके जीते गए मैच: 19
हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर पहली पारी का औसत स्कोर: 153
हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर दूसरी पारी का औसत स्कोर: 133
हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर सर्वोच्च टीम स्कोर टीम इंडिया ने बनाया है. टीम इंडिया ने 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 2 विकेट पर 234 रन बनाए थे. इसके अलावा इस मैदान पर सबसे काम स्कोर पाकिस्तान ने बनाया है. 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की टीम 99 रन पर सिमट गई थी.
सर्वोच्च टीम स्कोर बनाया गया: 234/2 (20 ओवर) जिम्बाब्वे बनाम टीम इंडिया
सबसे कम स्कोर बनाया गया: 99/10 (19.5 ओवर) जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान
हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर टी20 में सबसे ज्यादा रन और विकेट किसके नाम है?
हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर जिम्बाब्वे के वेस्ली न्याशा मधेवेरे ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. मधेवेरे ने 23 टी20 मैचों की 23 पारियों में 23.90 की औसत और 112.87 स्ट्राइक रेट से 526 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के ल्यूक माफ़ुवा जोंगवे के नाम है. ल्यूक माफ़ुवा जोंगवे ने 20 मैचों 19 पारियों में कुल 27 विकेट चटकाए हैं.
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान टी20 2024 टीम
जिम्बाब्वे टी20 टीम: सिकंदर रज़ा (कप्तान), फ़राज़ अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, टिनोटेन्डा मापोसा, तादिवानाशे मारुमानी (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा
अफगानिस्तान टी20 टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद नबी, दरविश रसूली, ज़ुबैद अकबरी, गुलबदीन नाइब, करीम जनात, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक