जहीर खान ने कहा- सौरव गांगुली की तरह ही धोनी ने भी युवाओं को सपोर्ट किया

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने टीम के दो पूर्व महान कप्तान सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी के बारे में एक यूट्यूब शो में बात करते हुए कहा कि, 'सौरव गांगुली ने जिस तरह से टीम में युवाओं को मौका दिया, उसी तरह धोनी ने भी अपनी कप्तानी में युवाओं को मौका दिया.

जहीर खान ने कहा- सौरव गांगुली की तरह ही धोनी ने भी युवाओं को सपोर्ट किया
जहीर खान (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने टीम के दो पूर्व महान कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बारे में एक यूट्यूब शो में बात करते हुए कहा कि, 'सौरव गांगुली ने जिस तरह से टीम में युवाओं को मौका दिया, उसी तरह धोनी ने भी अपनी कप्तानी में युवाओं को मौका दिया. जहीर खान ने कहा, 'गांगुली ने जिस तरह युवाओं को सपोर्ट किया वैसा ही सपोर्ट उनको अपने करियर के लिए चाहिए होता है.

वहीं उन्होंने धोनी के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'धोनी जब टीम में आए तो उस समय टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी थे, लेकिन जब वो एक-एक करके संन्यास लेने लगे तो उन्हें युवा क्रिकेटरों को संवारना था. धोनी ने वैसा ही कुछ किया, जैसे दादा ने युवा क्रिकेटरों के साथ किया था. यह लीडर की क्वॉलिटी होती है, जिससे वो टीम को आगे ले जाते हैं.'

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के नहले पर जहीर खान का दहला, ऑलराउंडर को ट्विटर पर दिया करारा जवाब

बता दें कि जहीर खान ने भारतीय टीम के लिए 92 टेस्ट मैच खेलते हुए 165 इनिंग्स में 311 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 बार पांच विकेट और 15 बार चार विकेट प्राप्त किए. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 87 रन खर्च कर सात विकेट है.

जहीर खान ने टेस्ट क्रिकेट के अलावा वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए 200 मैच खेलते हुए 197 इनिंग्स में 282 और T20 क्रिकेट में 17 मैच खेलते हुए 17 इनिंग्स में 17 विकेट चटकाए हैं.


संबंधित खबरें

Fab Four Stats In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं 'फैब-4' का प्रदर्शन, यहां देखें इन धुरंधरों के आंकड़े

Virat Kohli Last Test Match Stats: लाल गेंद से विराट कोहली ने कब खेला अपना आखिरी टेस्ट मैच, कुछ ऐसा रहा था 'रन मशीन' का प्रदर्शन

Virat Kohli Retirement: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर ऋषि सुनक ने दी प्रतिक्रिया, बोले- हम आखिरी बार विराट को नहीं देख पाएंगे

Virat Kohli Test Captaincy Record: टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का है शानदार रिकॉर्ड, यहां देखें जीत-हार के आंकड़े, बल्लेबाजी रिकॉर्ड

\