Yuzvendra Chahal Shares Adorable Picture With Dhanshree Verma: तो क्या आपने धनश्री वर्मा के साथ युजवेंद्र चहल की देखी यह खूबसूरत तस्वीर
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों कपल्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. तस्वीर में जहां धनश्री वर्मा ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है, वहीं चहल ने भी ब्लैक कलर की टी शर्ट पहन रखी है.
नई दिल्ली, 13 नवंबर: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों कपल्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. तस्वीर में जहां धनश्री वर्मा ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है, वहीं चहल ने भी ब्लैक कलर की टी शर्ट पहन रखी है. इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए युजवेंद्र चहल ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'मेरा घर और मेरा एडवेंचर एक ही जगह पर.'
बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन में कई बार धनश्री वर्मा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के खेमे में देखा गया. इसके अलावा उन्हें कप्तान विराट कोहली के बर्थडे पार्टी में भी चहल के साथ देखा गया था.
बात करें आईपीएल 2020 (IPL 2020) में युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन के बारे में तो वह इस साल सर्वाधिक विकेट पाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे. चहल ने इस सीजन में आरसीबी (RCB) के लिए कुल 15 मैच खेलते हुए 15 इनिंग्स में 21 विकेट चटकाए. आईपीएल 2020 में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन खर्च कर तीन विकेट रहा.
युजवेंद्र चहल मौजूदा समय में टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. भारतीय टीम को यहां तीन वनडे, तीन T20, और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 27 नवंबर 2020 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. वहीं दूसरा 29 नवंबर 2020 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और तीसरा 2 दिसंबर 2020 को मानकुआ ओवल, कैनबरा में खेला जाएगा.
वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 4 दिसंबर 2020 को मानकुआ ओवल, कैनबरा, दूसरा 6 दिसंबर 2020 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और तीसरा 8 दिसंबर 2020 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
वनडे और T20 के बाद दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट होगा. यह मुकाबला 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, तीसरा 7 से 11 जनवरी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और चौथा एवं आखिरी टेस्ट मैच 15 से 19 जनवरी के बीच गाबा, ब्रिसबेन में खेला जाएगा.