युवराज सिंह का क्रिकेट कैरियर लगभग खत्म, अगला यह हो सकता है उनका प्रोफेशन

भारत को 2007 का T-20 वर्ल्ड कप और 2011 का वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के स्टार दिग्गज आलराउंडर बल्लेबाज युवराज सिंह को अब आईपीएल में भी जगह नही मिली है.

युवराज सिंह (Photo Credit: Getty Images)

भारत को 2007 का T-20 वर्ल्ड कप और 2011 का वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के स्टार दिग्गज आलराउंडर बल्लेबाज युवराज सिंह को अब आईपीएल में भी जगह नही मिली है. जी हां युवराज सिंह कि घरेलू टीम मानी जाने वाली किंग्स इलेवन पंजाब ने भी उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. फ्रेंचाइजी ने आने वाले आईपीएल सीजन के लिए युवराज को रिटेन न करने का फैसला किया है. हम आपको बता दें कि इस स्टार बल्लेबाज का बल्ला कुछ सालों से बिलकुल खामोश चल रहा है. जिसके वजह से पहले तो युवी को भारतीय टीम से बाहर निकाला गया, और अब उन्हें उनकी घरेलु टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने भी गुरुवार को उनसे नाता तोड़ लिया है. ऐसे में इस भारतीय स्टार बल्लेबाज का अगला पड़ाव क्या हो सकता है, यह उनके खेल प्रशंसकों में एक जिज्ञासा है.

क्रिकेट विशेषज्ञों कि मानें तो युवराज सिंह को क्रिकेट का लम्बा अनुभव है. ऐसे में वो किसी देश के कोच, मेंटर, या देश में चयनकर्ताओं कि टीम में शामिल हो सकते हैं. वैसे आजकल क्रिकेट में देश के कई दिग्गज खिलाडी जैसे मुरली कार्तिक, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेन्द्र सहवाग कमेंट्री, खेल समीक्षक कि भी भूमिका में कार्य क्र रहे हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि यह स्टार बल्लेबाज भी इन भूमिकाओं में नज़र आ सकता हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\