युवराज सिंह को लगता है हार्दिक पंड्या और केएल राहुल तोड़ सकते हैं उनके सबसे तेज T20 फिफ्टी का रिकॉर्ड
युवराज सिंह (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के महान पूर्व ऑलराउंडर बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने साल 2007 में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था. इस मैच में उन्होंने इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की छह गेदों पर छह छक्के लगाए थे. युवराज ने इस मैच में महज 16 गेदों का सामना करते हुए तीन चौके और सात छक्के की मदद से 58 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी.

बता दें कि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह द्वारा 12 गेंद पर खेली गई यह पारी अबतक कोई नहीं तोड़ पाया है. पूर्व ऑलराउंडर बल्लेबाज ने अपने इस रिकॉर्ड को याद करते हुए अब कहा है कि एक भारतीय बल्लेबाज है जो उनके इस रिकॉर्ड तोड़ सकता है. युवराज सिंह के मुताबिक मौजूदा भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या ही वह खिलाड़ी है, जो उनके सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, इसके अलावा उन्होंने टीम के युवा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का भी नाम लिया है.

यह भी पढ़ें- क्रिस ब्रॉड के साथ बातचीत में युवराज सिंह ने याद किए अपने छह छक्के

युवराज सिंह को लगता है कि उनके इस रिकॉर्ड को केएल राहुल भी तोड़ सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने मौजूदा चयनकर्ताओं पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा जब वे खुद केवल पांच एकदिवसीय मैच खेले हों? इसके अलावा उन्होंने साल 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए अंबाती रायडू की जगह विजय शंकर को तरजीह देनें पर भी सवाल उठाए हैं.

बता दें कि युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट मैच खेलते हुए 62 इनिंग्स में 1900 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए 304 वनडे मैच खेलते हुए 278 इनिंग्स में 8701 और 58 T20 खेलते हुए 51 इनिंग्स में 1177 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में युवराज के नाम 9, वनडे में 111 और T20 क्रिकेट में 28 सफलता दर्ज है.