Most International Sixes In 2023: इस साल के खत्म होने में अब महज चंद घंटे ही बाकि हैं. साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में कई घातक खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस साल भले ही क्रिकेट जगत वनडे वर्ल्ड कप के कारण इस साल वनडे मुकाबले ज्यादा खेले गए हैं. साल 2023 में कई दिग्गज बल्लेबाजों ने धमाकेदार पारी खेली और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाए.
साल 2023 में कुछ बल्लेबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 60 से ज्यादा छक्के लगाए. सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यूएई के मुहम्मद वसीम (Muhammad Wasim) के बीच रेस देखने को मिली. Year Ender 2023: इस साल क्रिकेट जगत के इन फैक्ट्स ने मचाया तहलका, विराट कोहली भी लिस्ट में शामिल; इन रिकार्ड्स पर एक नजर
इन बल्लेबाजों ने जड़ें सबसे ज्यादा छक्के
मुहम्मद वसीम: साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज यूएई के मुहम्मद वसीम रहे. मुहम्मद वसीम ने साल 2023 में 46 इंटरनेशनल मुकाबले खेले और 98 छक्के जड़ें.
रोहित शर्मा: इस लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं. रोहित शर्मा ने इस साल कुल 80 इंटरनेशनल छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा 35 इंटरनेशनल मैचों की 39 पारियों में छक्कों के इस आंकड़े को छुआ हैं.
कुशल माला: इस लिस्ट में तीसरे नंबर नेपाल के विस्फोटक बल्लेबाज कुशल माला का नाम शामिल है. कुशल माला ने साल 2023 में 34 इंटरनेशनल मैचों की 32 पारियों में कुल 65 छक्के लगाए हैं.
मिचेल मार्श: इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के घातक आलराउंडर मिचेल मार्श भी शामिल हैं. मिचेल मार्श ने साल 2023 में 28 इंटरनेशनल मैचों की 33 पारियों में 61 छक्के लगाए हैं.
डेरिल मिचेल: इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल पांचवें पायदान पर मौजूद हैं. डेरिल मिचेल ने इस साल 51 इंटरनेशनल मैचों की 55 पारियों में 61 छक्के जमाए. डेरिल मिचेल अपने विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से जाने जाते हैं.