Year Ender 2023: इस साल शुभमन गिल से विराट कोहली तक, इन बल्लेबाजों का रहा बोलबाला, देखें- टॉप वनडे स्कोरर्स की पूरी लिस्ट
इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल का भी नाम दर्ज हैं. इस लिस्ट में केएल राहुल दसवें पायदान पर मौजूद है. केएल राहुल के बल्ले से अब तक 24 मैचों में 983 रन निकले हैं. इस दौरान केएल राहुल ने 2 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए.
मुंबई: इस साल के खत्म होने में अब महज कुछ ही दिन बाकि हैं. इस साल वर्ल्ड क्रिकेट (Cricket) में काफी रोमांचक मैच देखने को मिला. वहीं, टीम इंडिया (Team India) युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (ODI International Cricket) में सबसे ज्यादा रन निकले. इस साल के कुछ बल्लेबाजों ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में शुभमन गिल, विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) तक शामिल हैं. IND vs SA 1st ODI Live Score Update: साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला
इस साल इन बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम
शुभमन गिल: इस लिस्ट में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सबसे ऊपर हैं. इस साल अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. शुभमन गिल ने 29 मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 1584 रन बनाए हैं. इस साल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल 1500 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं. इस साल शुभमन गिल के बल्ले से 5 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं.
विराट कोहली: इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं. विराट कोहली के बल्ले से अब तक 27 मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 1377 रन निकले हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. इस साल विराट कोहली के बल्ले से उनके बल्ले से 6 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं.
रोहित शर्मा: इस लिस्ट में तीसरा नाम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का है. रोहित शर्मा ने अब तक खेले 27 मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 1255 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से उनके बल्ले से 2 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं.
डेरिल मिचेल: न्यूजीलैंड के स्टार आलराउंडर डेरिल मिचेल चौथे नंबर पर हैं. डेरिल मिचेल ने अब तक खेले 26 मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 1204 रन बनाए हैं. इस दौरान डेरिल मिचेल के बल्ले से उनके बल्ले से 5 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं.
पथुम निसांका: इस मामले में श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज पथुम निसांका पांचवें नंबर पर है. पथुम निसांका के बल्ले से अब तक खेले 29 मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 1151 रन निकले हैं. इस साल पथुम निसांका ने 2 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं.
बाबर आजम: इस लिस्ट में छठे नंबर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम हैं. इस साल बाबर आजम के बल्ले से अब तक खेले 25 मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 1065 रन निकले हैं. इस साल बाबर आजम 2 शतक और 10 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं.
मोहम्मद रिजवान: इस मामले में पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान सातवें नंबर पर है. मोहम्मद रिजवान ने अब तक खेले 25 मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 1023 रन बनाए हैं. इस साल मोहम्मद रिजवान के बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं.
डेविड मलान: इस लिस्ट में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान आठवें स्थान पर हैं. डेविड मलान के नाम अब तक खेले 18 मैचों में 995 रन हैं. इस साल डेविड मलान 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाने में सफल हुए हैं.
ऐडन मारक्रम: इस मामले में साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मारक्रम 9वें नंबर पर हैं. ऐडन मारक्रम ने अब तक 21 मैचों में 983 रन बनाए हैं. इस दौरान ऐडन मारक्रम ने 4 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं.
केएल राहुल: इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल का भी नाम दर्ज हैं. इस लिस्ट में केएल राहुल दसवें पायदान पर मौजूद है. केएल राहुल के बल्ले से अब तक 24 मैचों में 983 रन निकले हैं. इस दौरान केएल राहुल ने 2 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए.