Year-Ender 2020: साल 2020 के खत्म होने में अब महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. इस साल क्रिकेट के मैदान में जहां कुछ खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया, तो वहीं कुछ स्टार खिलाड़ियों का बल्ला बिल्कुल शांत रहा. ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनका बल्ला इस साल उनके छवि के अनुरूप बिल्कुल शांत रहा. इन खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-
आंद्रे रसेल (Andre Russell):
कैरेबियाई धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल का बल्ला इस साल कुछ खास नहीं चला. हाल यह रहा कि रसेल इस साल केकेआर के लिए आईपीएल में 10 मैच खेलते हुए नौ पारियों में 13.00 की एवरेज से महज 117 ही बना पाए. इसके अलावा उनके गेंदबाजी में भी कुछ खास धार नहीं दिखा. आईपीएल के इस सीजन में वह केवल 6 विकेट ही चटका सके. बता दें कि रसेल ने इस साल T20 क्रिकेट में अबतक 33 मैच खेलते हुए 30 इनिंग्स में महज 675 रन ही बना पाए हैं, जो उनके छवि के साथ बिल्कुल न्याय नहीं करता है.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 2020: किंग कोहली ने किया वो कारनामा जो धोनी-गांगुली भी नहीं कर सके थे
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik):
टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का भी बल्ला इस साल बिल्कुल शांत रहा. ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि दिनेश कार्तिक आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर टीम में वापसी करने के अपने दावे को पेश करेंगे, लेकिन वह इस साल क्रिकेट के मैदान में बिल्कुल खामोश रहे. उन्होंने इस सीजन में केकेआर के लिए 14 मैच खेलते हुए 14 पारियों में महज 169 रन बनाए.
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni):
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला भी इस साल मैदान में बिल्कुल खामोश रहा. धोनी ने आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई के लिए 14 मैच खेलते हुए 12 पारियों में 25.00 की एवरेज से कुल 200 रन बनाए. इस दौरान मैदान में वह गेदबाजों के सामने काफी झुझते हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली को खल रही है इस चीज की कमी, इसी के चलते धोनी और गांगुली थे धनी
गौरतलब हो कि आईपीएल 2020 में धोनी की कप्तानी भी कुछ खास नहीं रही. धोनी के खराब फॉर्म का खामियाजा सीएसके (CSK) की टीम को उठाना पड़ा. आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ जब चेन्नई की टीम आईपीएल प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी.