Year Ender 2019: सरफराज अहमद के जमाही से लेकर कोहली की मिमिक्री तक, देखें इस साल के सबसे चर्चित वायरल वीडियो
सरफराज अहमद और धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ (Photo Credits: Twitter)

Year Ender 2019: साल 2019 अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है. इस साल क्रिकेट के मैदान में एक से बढ़कर एक कई यादगार लम्हें घटे जो क्रिकेट फैंस को हमेशा याद रहेंगे. जी हां वर्ल्ड कप के दौरान मेजबान टीम इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेले फाइनल मुकाबले से लेकर सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों मिली नजदीकी हार दर्शकों के जेहन में हमेशा याद रहेंगे. इन घटनाओं के अलावा इस साल कुछ ऐसे हास्यास्पद घटनाएं भी घटी जो मैदान में उपस्तिथ क्रिकेट का फैंस का जमकर मनोरंजन किया. वहीं खिलाड़ियों के कुछ ऐसे वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुए जिन्होंने लोगों को खुब गुदगुदाया जो इस प्रकार हैं-

वर्ल्ड कप 2019 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कप्तान सरफराज अहमद का जमाही लेना:

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के अंतर्गत खेले गए हाईवोल्टेज मुकाबले में विपक्षीय टीम के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को विकेट के पीछे जमाही लेना बहुत भारी पड़ गया था. जी हां अहमद के इस वाकये के बाद उन्हें इंटरनेट पर जमकर ट्रोल किया गया और उनके फिटनेस को लेकर लोगों ने उन्हें काफी भला-बुरा कहा. बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में बुरी तरह से मात दी थी.

यह भी पढ़ें- ICC ने प्रशंसकों से पूछा, दशक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान कौन? जवाब मिला-धोनी

वर्ल्ड कप 2019 में विराट कोहली का मजाकिया अंदाज:

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान ही विराट कोहली ने विपक्षीय टीम के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) की ड्रेसिंग रूम में बैठकर नकल की थी. दरसल डगआउट में बैठे भारतीय खिलाड़ियों ने विपक्षीय टीम के कप्तान सरफराज अहमद के बोलने की नकल रहे रहे थे, जो बाद में इंटरनेट पर खुब वायरल हुआ था.

महेंद्र सिंह धोनी और जीवा की वायरल वीडियो:

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और उनकी बेटी जीवा (Ziva) का एक वीडियो इस साल खुब वायरल हुआ था. इस वीडियो में धोनी और उनकी बेटी देश की कई भाषाओं में बात करते हुए नजर आए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on

ऋषभ पंत और टिम पेन:

इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम ने मेजबान टीम को टेस्ट सीरीज में मात दी थी. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बीच मैदान में कई बार छीटा कसी हुई. इसी बीच पंत ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन से भिड़ गए थे, इस दौरान पेन ने पंत को कहा था कि वह उनके बच्चों को खिला (Baby Sitting) सकते हैं.

यह भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया बड़ा सम्मान, बनाया दशक की टीम का कप्तान, रोहित-कोहली भी अंतिम 11 में

इस घटना के बाद टीम पेन की पत्नी बॉनी पेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें ऋषभ पंत उनके और बच्चों के साथ दिखाई दिए. बॉनी ने स्टोरी पर हंसती हुई इमोजी के साथ कैप्शन लिखा कि 'बेस्ट बेबीसीटर'.

बता दें कि यह तस्वीर एक बेहतर स्पोर्ट्समैन स्पिरिट को भी दर्शाती है, क्योंकि मैदान पर खिलाड़ी भले ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हों, लेकिन बाहर वह एक दूसरे का सम्मान करते हैं.