Yashasvi Jaiswal New Record: टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, एक कैलेंडर वर्ष में लगाए सबसे ज्यादा छक्के; तोड़ दिया ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया की टीम 51.2 ओवर में 104 रन पर ढेर हो गई. फिर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उत्तरी टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई

Yashasvi Jaiswal New Record: टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, एक कैलेंडर वर्ष में लगाए सबसे ज्यादा छक्के; तोड़ दिया ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड
Yashasvi Jaiswal (Photo: X)

Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया की टीम 51.2 ओवर में 104 रन पर ढेर हो गई. फिर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उत्तरी टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. इसके साथ ही जायसवाल ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. यह भी पढें: Australia vs India: खत्म हुआ 20 साल का सुखा! पर्थ में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

दरअसल, यशस्वी जायसवाल यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2024 में अब तक कुल 34 छक्के लगाए हैं. जायसवाल ने नाथन लियोन के खिलाफ अपना 34वां छक्का लगाया और 2014 में ब्रेंडन मैकुलम द्वारा बनाए गए 33 छक्कों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज (छक्के और साल)

यशस्वी जयसवाल (भारत) - 34 छक्के* (2024)

ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) - 33 (2014)

बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) - 26 (2022)

एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) - 22 (2005)

वीरेंद्र सहवाग (भारत) - 22 (2008)

एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड) - 21 (2004)

फिलहाल दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है. दूसरे दिन खत्म तक होने टीम इंडिया ने 57 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए 172 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से फिलहाल यशस्वी जायसवाल 193 गेंदों में 90 रन और केएल राहुल 153 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद हैं. इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 218 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. दोनों ही बल्लेबाज अच्छे टच में नजर आ रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम को तीसरे दिन दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

मैच की बात करें तो इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन पहली पारी में टीम इंडिया 49.4 ओवर में 150 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम की ओर से नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 59 गेंदों में 41 रन बनाए. इस दौरान नितीश ने 6 चौके और 1 छक्के जड़े. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 78 गेंद में 37 रन बनाए। जबकि यशस्वी जयसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले आउट हो गए.

वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 13 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिशेल मार्श को दो-दो विकेट मिले.

जवाब में दूसरे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया की टीम 51.2 ओवर में 104 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा मिचेल स्टार्क ने 112 गेंदों में 26 रन बनाए. इसके अलावा नाथन मैकस्वीनी 13 गेंदों में 10 रन, ट्रेविस हेड 13 गेंदों में 11 रन और एलेक्स कैरी 31 गेंदों में 21 रन बनाए. जबकि स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले आउट हो गए.

वहीं भारत की ओर से पहली पारी में अब तक सबसे ज्यादा विकेट कप्तान जसप्रीत बुमराह ने चटकाए हैं. जसप्रीत बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा मोहम्मद सिराज को 2 विकेट और हर्षित राणा को 3 विकेट मिला.


संबंधित खबरें

International Cricket Match And IPL 2025 Schedule For Today: आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 24 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Hyderabad Beat Rajasthan, IPL 2025 2nd T20 Match Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से दी शिकस्त, ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारी पर फिरा पानी; यहां देखें SRH बनाम RR मैच का स्कोरकार्ड

SRH vs RR, IPL 2025 2nd T20 Match Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 287 रनों का विशाल टारगेट, ईशान किशन ने जड़ा इस सीजन का पहला शतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

SRH vs RR, Ishan Kishan Century: ईशान किशन ने इस सीजन का पहला शतक जड़ा, सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 250 के पार

\