Yashasvi Jaiswal New Milestone: इंटरनेशनल क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने मचाया कोहराम, इस मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछा
तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले से विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की टीम इंडिया की प्लेइंग11 में एंट्री हुई. पिछले दो मुकाबले यशस्वी जायसवाल नहीं खेल सके, लेकिन इस मैच में 27 रन बनाते ही यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया हैं.
Yashasvi Jaiswal In International Cricket: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के बीच शनिवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 International Series) का तीसरा मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया. तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं.
तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले से विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की टीम इंडिया की प्लेइंग11 में एंट्री हुई. पिछले दो मुकाबले यशस्वी जायसवाल नहीं खेल सके, लेकिन इस मैच में 27 रन बनाते ही यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया हैं. Rohit Sharma vs Mahendra Singh Dhoni: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसी रही हैं रोहित शर्मा और एमएस धोनी की कप्तानी, यहां देखें दिलचस्प आंकड़े
यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा रोहित शर्मा का ये अनोखा रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरूआत करने उतरे. यशस्वी जायसवाल 27 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली. इस दौरान यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के भी निकले. इसी के साथ यशस्वी जायसवाल साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इस मामले में यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा के इस साल में तीनों ही फॉर्मेट में बनाये गए 833 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं. अब यशस्वी जायसवाल के नाम इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 848 रन दर्ज हो गए हैं.
ऐसा रहा मैच का हाल
तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 182 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 66 रनों की आतिशी पारी खेली. जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रज़ा और ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट झटके.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर महज 153 रन ही बना सकीं. जिम्बाब्वे की तरफ से डायोन मायर्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 65 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. इस सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को शाम साढ़े चार बजे से हरारे में खेला जाएगा.