WTC Points Table: डब्लूटीसी फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी कौनसी टीम? जानें कौन-कौन है इसके दावेदार

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया इंदौर टेस्ट मैच के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट 9 विकेट से जीत लिया हैं. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने डब्लूटीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (World Test Championship 2021-23) में अब आखिरी चरणों के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस चैंपियनशिप के तहत 6 टीमों के बीच चार मुकाबले खेले जाने बाकी हैं. यह चारों मुकाबले इसी महीने खेले जाने हैं और इन्हीं मुकाबलों के बाद डब्लूटीसी फाइनल की दूसरी टीम तय होगी. इंदौर (Indore) के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने दमदार वापसी करते हुए टीम इंडिया (Team India) को 9 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम डब्लूटीसी फाइनल में पहुंच गई है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इंदौर टेस्ट जीतने के बाद पहले ही डब्लूटीसी के फाइनल में अपनी सीट पक्की कर चुकी है. अब दूसरी टीम कौन होगी, इसका फैसला संभवतः 9 से 14 मार्च के बीच खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों के बाद ही तय हो सकता हैं. WPL 2023 Prize Money: महिला प्रीमियर लीग में रनर अप को मिलेंगे 3 करोड़, यहां जानें विजेता टीम को कितना मिलने वाली धनराशि

दरअसल, 9 मार्च को एक तरफ जहां टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होगी, वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच भिड़ंत होगी. इन दोनों मैचों के नतीजे काफी हद तक डब्लूटीसी की दूसरी फाइनलिस्ट टीम मिल जाएगा.

इस दौरान वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच भी डब्लूटीसी के तहत एक टेस्ट मैच खेला जाएगा, लेकिन यह दोनों टीमें डब्लूटीसी फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई हैं, ऐसे में इस मुकाबले का नतीजा डब्लूटीसी के फाइनल पर कोई असर नहीं डालेगा.

अब सिर्फ दो टीमें हैं रेस में शामिल

डब्लूटीसी के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनने के लिए महज टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच रेस है. अगर टीम इंडिया 9 मार्च से अहमदाबाद में होने वाला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला जीत जाती है तो वो सीधे-सीधे डब्लूटीसी फाइनल में अपनी जगह बना लेगी, लेकिन अगर यह मुकाबला ड्रॉ होता है या टीम इंडिया हार जाती है तो उस स्थिति में श्रीलंका के पास भी डब्लूटीसी फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका होगा.

ऐसे में श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज करनी होगी. अगर श्रीलंका ऐसा नहीं कर पाती है तो टीम इंडिया अहमदाबाद टेस्ट हारने के बावजूद भी डब्लूटीसी फाइनल में पहुंच जाएगी.

हर हाल में टीम इंडिया को जीतना होगा चौथा टेस्ट

नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में एक पारी और 132 रन उसके बाद दिल्ली में 6 विकेट से हारने के बाद यहां इंदौर में 9 विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की है. अब सीरीज 2-1 पर पहुंच गई है. इस मैच में जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून तक लंदन के ओवल में होगा. अब दूसरी टीम के लिए रेस टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच है. टीम इंडिया को अपनी जगह पक्की करने के लिए हर हाल में सीरीज का चौथा और आखिरी मैच जीतना होगा.

डब्लूटीसी के पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

Position Team Matches Won Lost Drawn NR Points PCT
1 Australia 18 11 3 4 0 148 68.52
2 India 17 10 5 2 0 123 60.29
3 Sri Lanka 10 5 4 1 0 64 53.33
4 South Africa 13 6 6 1 0 76 48.72
5 England 22 10 8 4 0 124 46.97
6 West Indies 11 4 5 2 0 54 40.91
7 Pakistan 14 4 6 4 0 64 38.1
8 New Zealand 11 2 6 3 0 36 27.27
9 Bangladesh 12 1 10 1 0 16 11.11

Share Now

\