WTC Final Points Table: टीम इंडिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इंदौर टेस्ट जीतते ही डब्लूटीसी के फाइनल में पहुंच जाएगी ऑस्ट्रेलिया

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट को जीतते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, वहीं टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा मुकाबला इंदौर (Indore) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में हार की कगार पर खड़ी है. हालांकि टीम इंडिया पहले दो मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है, लेकिन टीम के लिए ये मैच काफी अहम है. टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के फाइनल में जाने के लिए कम से कम एक और मैच जीतने की बेहद जरूरत है.

अब इंदौर टेस्ट को देखकर लगता नहीं हैं की टीम इंडिया ये टेस्ट जीतेगी. टीम इंडिया के हाथ से ये मैच निकल चुका है. अगर टीम इंडिया इंदौर टेस्ट हारती है तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जाने का रास्ता और भी कांटो भरा हो जाएगा. वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया ये मैच टीम जीत जाती है तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जाने वाली कंगारू पहली टीम बन जाएगी. IND vs AUS 3rd Test: इंदौर में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका, 141 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने जा रही हैं रोहित शर्मा की सेना

डब्ल्यूटीसी के प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया नंबर वन, टीम इंडिया नंबर दो पर

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर एक पर है. टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को केवल एक मैच जीतना था या फिर ड्रॉ कराना था, लेकिन कंगारू टीम दोनों मैच हार गई और फाइनल में जाने का सपना अभी तक पूरा नहीं कर पाई. ऑस्ट्रेलिया के पास 136 अंक है, वहीं जीत प्रतिशत 66.67 है. इंदौर टेस्ट जीतते ही ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने वाली पहली टीम बन जाएगी.

वहीं टीम इंडिया के पास 123 अंक हैं और जीत प्रतिशत 64.06 है. यानी अगर टीम इंडिया इस मैच को जीत जाती तो उसका जीत प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा हो जाता और फाइनल में पहुंच जाती. लेकिन अगर टीम इंडिया को हार मिली तो इंतजार करना होगा. इसकी सबसे बड़ी वजह ये भी है कि तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, जिसे आने वाले समय में न्यूजीलैंड से दो मैचों की सीरीज खेलनी है. अगर श्रीलंका अपने दोनों मैच जीतने में कामयाब हो गई तो फिर टीम इंडिया की मुश्किलें और भी बढ़ जाएंगी.

डब्लूटीसी के पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

Position Team Matches Won Lost Drawn NR Points PCT
1 Australia 17 10 3 4 0 136 66.66
2 India 16 10 4 2 0 123 64.06
3 Sri Lanka 10 5 4 1 0 64 53.33
4 South Africa 13 6 6 1 0 76 48.72
5 England 22 10 8 4 0 124 46.97
6 West Indies 11 4 5 2 0 54 40.91
7 Pakistan 14 4 6 4 0 64 38.1
8 New Zealand 11 2 6 3 0 36 27.27
9 Bangladesh 12 1 10 1 0 16 11.11

Share Now

\