WTC 2023-25 Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, वेस्टइंडीज को हराकर इंग्लैंड ने किया कमाल
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर से बड़ा बदलाव हुआ हैं. लॉर्ड्स में खेले गए इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने एक पारी और 114 रन से जीत लिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड को डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में फायदा होता नजर आ रहा है, वहीं वेस्टइंडीज को नुकसान उठाना पड़ा है.
ICC World Test Championship Points Table: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) को पारी और 114 रन के बड़े अंतर से हरा दिया हैं. इंग्लैंड की टीम की इस जीत में गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने शानदार गेंदबाजी की. गस एटकिंसन ने मैच में कुल 12 विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड की ओर से टेस्ट डेब्यू करते हुए गस एटकिंसन 10 विकेट हॉल लेने वाले 8वें गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इस साल मई महीने में एलान किया था कि वो जुलाई में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद रिटायर हो जाएंगे.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर से बड़ा बदलाव हुआ हैं. लॉर्ड्स में खेले गए इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने एक पारी और 114 रन से जीत लिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड को डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में फायदा होता नजर आ रहा है, वहीं वेस्टइंडीज को नुकसान उठाना पड़ा है. James Anderson Retirement: महज 19 साल की उम्र में किया डेब्यू, 21 साल तक मचाया कोहराम; यहां देखें जेम्स एंडरसन के कुछ खास रिकॉर्ड
डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया पहले पायदान पर काबिज
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर बरकरार है. फिलहाल टीम इंडिया 68.51 की पीसीटी के साथ पहले पायदान पर काबिज है. वहीं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम हैं. ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी फिलहाल 62.50 का है. पहले और दूसरे नंबर की टीम के बीच ज्यादा अंतर नहीं है.
न्यूजीलैंड और श्रीलंका का पीसीटी बराबर
पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड का पीसीटी इस वक्त 50 का है. जबकि श्रीलंका का भी पीसीटी 50 का ही है. लेकिन न्यूजीलैंड के अंक 90 हैं और श्रीलंका के 24 पॉइंट्स हैं. जिसकी वजह से पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम आगे है. पाकिस्तान की टीम का पीसीटी 36.66 का है और टीम फिलहाल पांचवें नंबर पर है.
वेस्टइंडीज को मैच हारने से हुआ बड़ा नुकसान
इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला ही मैच हारने से वेस्टइंडीज को बड़ा नुकसान हुआ है. पहले टेस्ट मैच से पहले तक वेस्टइंडीज का पीसीटी 33.33 का था. वहीं, अब वेस्टइंडीज का 26.66 हो गया है. हालांकि इसके बाद भी टीम का छठे नंबर पर कब्जा बरकरार है. साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश का पीसीटी 25 का है. दोनों टीमें सातवें और आठवें नंबर पर मौजूद हैं.
इंग्लैंड को हुआ जबरदस्त इजाफा
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में पारी से हराया तो उसे इतना फायदा हुआ है. अब इंग्लैंड की टीम का पीसीटी बढ़ गया है. हालांकि इंग्लैंड कटीम पहले भी नौवें नंबर थी और अभी भी वहीं पर खड़ी है. इंग्लैंड का पहले 17.50 पीसीटी था. अब 25 का हो गया है. अगर इंग्लैंड की टीम सीरीज का दूसरा मैच भी जीत जाती है तो उसकी रैंकिंग में भी इजाफा होगा. इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से भी आगे निकल जाएगी और सीधे पांचवें या छठे नंबर पर पहुंच सकती है.