WTC 2023-25 Points Table: लगातार दो टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड ने प्वाइंट टेबल में लगाई लंबी छलांग, टीम इंडिया को हुआ फायदा या नुकसान? जानें अन्य टीमों का हाल
इंग्लैंड टेस्ट टीम (Photo Credits: ECB/Twitter)

ICC World Test Championship Points Table: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जा रही है. इंग्लैंड (England) की टीम ने शुरुआती 2 टेस्ट मैच जीत लिए हैं. ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 241 रन से हरा दिया. इस मैच के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप 2023-2025 (ICC World Test Championship 2023-25) की प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है.

इंग्लैंड की टीम लगातार 2 टेस्ट मैच जीत के बाद प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगाई है. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम को बड़ा नुकसान हआ है. लेकिन इन 2 टेस्ट मैचों के बाद टीम इंडिया को फायदा हुआ या नुकसान चलिए एक नजर डालते हैं. ENG Squad For 3rd Test Against WI 2024: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान; बेन स्टोक्स कप्तान, यहां देखें स्क्वाड

डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया पहले पायदान पर काबिज

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर बरकरार है. फिलहाल टीम इंडिया 68.51 की पीसीटी के साथ पहले पायदान पर काबिज है. वहीं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम हैं. ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी फिलहाल 62.50 का है. पहले और दूसरे नंबर की टीम के बीच ज्यादा अंतर नहीं है.

टॉप 5 से बाहर हैं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज

इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 2 टेस्ट जीत के बाद भी प्वाइंट टेबल में बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप 2023-2025 साइकिल में इंग्लैंड की टीम ने अबतक 12 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान इंग्लैंड को 5 मैच में जीत हासिल हुई है. इंग्लैंड की जीत का प्रतिशत 31.25 है और टॉप 9 टीमों की लिस्ट में इंग्लैंड की टीम छठे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने कुल 6 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान वेस्टइंडीज को सिर्फ 1 जीत हासिल की है. वेस्टइंडीज की टीम सबसे अंतिम यानी 9 वें स्थान पर खिसक गई है.

न्यूजीलैंड और श्रीलंका का पीसीटी बराबर

पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड का पीसीटी इस वक्त 50 का है. जबकि श्रीलंका का भी पीसीटी 50 का ही है. लेकिन न्यूजीलैंड के अंक 90 हैं और श्रीलंका के 24 पॉइंट्स हैं. जिसकी वजह से पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम आगे है. पाकिस्तान की टीम का पीसीटी 36.66 का है और टीम फिलहाल पांचवें नंबर पर है.

मौजूदा प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो 2025 का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला एक बार फिर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है. पिछले सीजन का फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दो टीमों के बीच हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की थीं. हालांकि फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचेगी या नहीं.