ऋद्धिमान साहा ने हवा में छलांग लगाते हुए डी ब्रुईन का पकड़ा शानदार कैच, विराट कोहली भी देखकर रह गए हैरान, देखें वीडियो
ऋद्धिमान साहा ने थ्युनिस डी ब्रुईन का पकड़ा शानदार कैच (Photo Credits: Twitter)

India vs South Africa 2nd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को चौथे दिन फॉलोऑन खेलने के आमंत्रित किया है. इस दौरान भारतीय गेदबाजों ने लंच तक दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट भी चटका दिए हैं. टीम के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई वहीं उमेश यादव (Umesh Yadav) ने थ्युनिस डी ब्रुईन (Theunis De Bruyn) को दूसरी पारी में भी अपना शिकार बनाया.

थ्युनिस डी ब्रुईन का कैच विकेटकीपर खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने विकेट के पीछे छलांग लगाते हुए पकड़ा. थ्युनिस डी ब्रुईन ने दूसरी पारी में 18 गेदों का सामना करते हुए दो चौके की मदद से आठ रनों की पारी खेली. बता दें कि थ्युनिस डी ब्रुईन का विकेट पहली पारी में भी उमेश यादव की गेंद पर विकेटकीपर खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा ने फर्स्ट स्लिप में छलांग लगाते हुए पकड़ा था. यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd Test Match 2019: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 275 रनों पर किया ऑल आउट

फिलहाल अफ्रीकी टीम 27 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाकर खेल रही है. टीम के लिए मैदान में उपकप्तान तेंबा बावुमा 14 गेंद में 2 और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक दो गेंद में एक रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज एडेन मार्कराम 0, डीन एल्गर 48, कप्तान फाफ डु प्लेसिस पांच और थ्युनिस डी ब्रुईन आठ हैं.