Wriddhiman Saha Rushes Out Wearing Trousers Reverse: दूसरी पारी में उल्टी पैंट पहनकर मैदान में पहुंचे ऋद्धिमान साहा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 51वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से हरा दिया हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 51वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से हरा दिया हैं. मैच दौरान गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने फील्डिंग के लिए मैदान पर अपनी पैंट उल्टी पहन कर आ गए. इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. ऋद्धिमान साहा की इस गलती का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. कुछ लोग इसे लखनऊ के खिलाफ जीतने की जल्दबाजी, तो कुछ इसे अब तक का सबसे हंसी वाला मूमेंट बता रहे हैं.
Wriddhiman Saha whore reverse pant in second inning 😅😅😅
Ooooh that's funniest moment of ipl history . #GTvsLSG #JioCenema pic.twitter.com/U1CHBSZpNA
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट 227 खोकर रन बनाए. गुजरात टाइटंस की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा नाबाद 94 रनों की पारी खेली. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मोहसिन खान और आवेश खान ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 171 रन ही बना सकीं. लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 70 रन की उम्दा पारी खेली. गुजरात टाइटंस की ओर से मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.