WPL 2024: आज से शुरू होगा विमेंस प्रीमियर लीग का महाकुंभ, इन विदेशी गेंदबाजों पर रहेंगी सबकी नजरें; यहां देखें पूरी लिस्ट
वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज पिछले सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं. पिछले सीजन में हेली मैथ्यूज ने 10 मैच में 12.62 की औसत से 16 विकेट चटकाई थी. इस दौरान हेली मैथ्यूज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/5 का रहा था. हेली मैथ्यूज ने 4 मुकाबलों में 3 विकेट हॉल लिए थे. ऐसे में इस सीजन भी मुंबई इंडियंस के लिए हेली मैथ्यूज खास प्रदर्शन करना चाहेंगी.
Women's Premier League 2024: विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के दूसरे सीजन का आगाज आज यानी 23 फरवरी से होने वाला है. 5 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे. ये डब्ल्यूपीएल (WPL) का दूसरा सीजन हैं. पिछली बार हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इस बार भी सभी टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.
विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का आगाज आज से गत विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले के साथ हो जाएगी. डब्लूपीएल के पहले सीजन में जहां विदेशी कई स्टार गेंदबाजों ने कोहराम मचाया था, वहीं पिछले सीजन कई विदेशी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता था. WPL 2024: आज से शुरू होगा विमेंस प्रीमियर लीग का महाकुंभ, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकेंगे मुकाबले
इन बल्लेबाजों पर होगी सबकी नजर
हेली मैथ्यूज: वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज पिछले सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं. पिछले सीजन में हेली मैथ्यूज ने 10 मैच में 12.62 की औसत से 16 विकेट चटकाई थी. इस दौरान हेली मैथ्यूज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/5 का रहा था. हेली मैथ्यूज ने 4 मुकाबलों में 3 विकेट हॉल लिए थे. ऐसे में इस सीजन भी मुंबई इंडियंस के लिए हेली मैथ्यूज खास प्रदर्शन करना चाहेंगी. बल्लेबाजी में भी हेली मैथ्यूज अहम योगदान निभा सकती हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिेकट में हेली मैथ्यूज ने 91 विकेट लिए हैं.
सोफी एक्लेस्टोन: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन यूपी वॉरियर्स के लिए खेलती हुई नजर आएंगी. डब्लूपीएल के पिछले सीजन सोफी एक्लेस्टोन संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं थी. पिछले सीजन में सोफी एक्लेस्टोन ने 9 मैच में 14.68 की औसत से 16 विकेट अपने नाम की थी. सोफी एक्लेस्टोन ने 2 बार 3 विकेट हॉल ली थी. इस दौरान सोफी एक्लेस्टोन की इकॉनमी सिर्फ 6.61 की रही थी. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सोफी एक्लेस्टोन ने 109 विकेट चटका चुकी हैं.
केट क्रॉस: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए दूसरे सीजन में इंग्लैंड की स्टार गेंदबाज केट क्रॉस खेलती हुई दिखाई देंगी. केट क्रॉस ने अब तक डब्लूपीएल में अपना डेब्यू नहीं किया है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में केट क्रॉस ने 16 मैच खेले हैं और 11 विकेट चटकाई हैं. वहीं, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के 59 मुकाबलों में केट क्रॉस ने 79 विकेट अपने नाम किए हैं. आरसीबी के लिए केट क्रॉस बेहतर प्रदर्शन कर सकती है, केट क्रॉस से आरसीबी को काफी उम्मीदें होंगी.
मारिजान कैप: साउथ अफ्रीका की स्टार आलराउंडर मारिजान कैप दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगी. पिछले सीजन में मारिजान कैप ने 9 मुकाबले खेले थे और इस दौरान 22.88 की औसत से 9 विकेट झटकी थी. मारिजान कैप की इकॉनमी सिर्फ 5.72 की रही थी. वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मारिजान कैप ने 100 मैच खेले हैं और 79 विकेट लिए हैं. मारिजान कैप के खिलाफ रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए थोड़ी मुश्किल होती हैं.
अमेलिया केर: मुंबई इंडियंस की दिग्गज आलराउंडर अमेलिया केर ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. डब्लूपीएल के पहले सीजन में अमेलिया केर ने 10 मैच में 14.06 की औसत से 15 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान अमेलिया केर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/22 का रहा था. न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की अमेलिया केर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 67 मैच खेले हैं. इस दौरान 21.82 की औसत से अमेलिया केर ने 64 विकेट झटके हैं.