WPL 2023 RCB vs DC: आरसीबी और दिल्ली के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें

आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दोपहर 3:30 बजे से ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, दिन का दूसरा मुकाबला यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच शाम 7:30 बजे से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा.

आरसीबी बनाम डीसी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे से मुंबई (Mumbai) के ब्रेबॉर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में होगा. इस मुकाबले में एक तरफ आरसीबी की कमान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स को मेग लैनिंग (Meg Lanning) संभालती हुई नजर आएंगी.

आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दोपहर 3:30 बजे से ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, दिन का दूसरा मुकाबला यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच शाम 7:30 बजे से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. WPL 2023 RCB vs DC: लीग के दूसरे मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतरी सकती हैं आरसीबी और दिल्ली, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें

स्मृति मंधाना

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का है. पिछले कुछ सालों में स्मृति मंधाना ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को इंप्रेस किया है. स्मृति मंधाना ने हाल ही में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. आयरलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना ने 87 रन बनाकर टी20 में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि आज के मुकाबले में स्मृति मंधाना शानदार प्रदर्शन करेंगी.

शेफाली वर्मा

टीम इंडिया की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलती नजर आएंगी. शेफाली वर्मा ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए कई बार कमाल किया है. हाल ही शेफाली वर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया था. शेफाली वर्मा ने टी20 में 56 मैचों में 73 के उच्चतम स्कोर के साथ 1,333 रन बनाए हैं. 19 वर्षीय शेफाली महिला बिग बैश लीग क्लब बमिर्ंघम फीनिक्स और सिडनी सिक्सर्स के साथ भी खेल चुकी हैं.

संभावित प्लेइंग इलेवन

आरसीबी टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाईट, रिचा घोष (विकेटकीपर), दिशा कासत, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, पूनम खेम्मार, मेगन शूट, रेनुका सिंह.

दिल्ली कैपिटल्स टीम: शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लेनिंग (कप्तान), मरिजाने कैप, लौरा हैरिस, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\