WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग में लगी रिकॉर्डों की रेस, अब इस खिलाड़ी ने बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
तारा नॉरिस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) की शुरुआत बेहद ही शानदार और धमाकेदार तरीके से हुई है. इस लीग के दूसरे मुकाबले में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मेग लैनिंग (Meg Lanning) की दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने सामने रहीं. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को हराकर लीग की पहली और बड़ी जीत दर्ज की. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की एक खिलाड़ी ने पहले ही मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया.

इस खिलाड़ी ने बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज तारा नॉरिस ने महिला प्रीमियर लीग के दूसरे ही मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया हैं. रविवार को आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तारा नॉरिस ने 5 विकेट झटके. इसी के साथ ही उन्होंने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया. तारा नॉरिस महिला प्रीमियर लीग में पांच विकेट हॉल लेने वालो पहली खिलाड़ी बन गई हैं. इस मैच में तारा ने 29 रन देकर पांच विकेट चटकाए. WPL 2023: पहली बार डब्लूपीएल में वाइड और नो बॉल के लिए भी लिया जा रहा है रिव्यू, आईपीएल में भी इस बार होगा ये नियम लागू

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज तारा नॉरिस ने आरसीबी के खिलाफ बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. तारा नॉरिस ने पहला विकेट एलिस पैरी के रूप में लिया. एलिस पैरी 31 रन बनाकर खेल रहीं थीं. नॉरिस ने पैरी को क्लीन बोल्ड कर दिया.

इसी ओवर में ही उनका दूसरा शिकार दिशा कसत बनीं. इसके बाद अगला ओवर लेकर आईं तारा ने फिर दो बल्लेबाजों को आउट कर दिया. इस ओवर में उनका शिकार थे ऋचा घोष और कनिका आहूजा. आखिर में तारा ने आरसीबी के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहीं हीथर नाइट को आउट किया.

ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा की आतिशी पारियों की बदौलत आरसीबी को 224 रनों का पहाड़ का लक्ष्य दे दिया. इसके जवाब में आरसीबी 8 विकेट खोकर महज 163 रन ही बनाने में सफल रही.