मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League 2023) में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी. एक तरह मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) होंगी तो दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) होंगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह मैच मुंबई (Mumbai) के ब्रेबॉर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में खेला जाएगा.
इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार शुरुआत की है. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत ने पहले मुकाबले में बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों काम में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को 143 रनों की बड़ी जीत भी दिलाई है. मुंबई इंडियंस की टीम ऑलराउंडर्स से भरी पड़ी है. पहले मैच में मुंबई की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाज भी शानदार की है. ऐसे में दूसरे मैच में मुंबई की टीम शायद अपनी उसी टीम के साथ मैदान पर उतर सकती है. IND vs AUS Test Series: टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब बोलता है इस दिग्गज बल्लेबाज का बल्ला, यहां देखें चौंकाने वाले हैं आंकड़े
दूसरी तरफ आरसीबी के लिए पहला मैच अच्छा नहीं रहा. आरसीबी की गेंदबाजी में काफी कमियां नजर आई. आरसीबी अपना पहला मुकाबला दिल्ली की टीम से हार गई. मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्मृति अपने टीम के स्पिन विभाग को मजबूत करने के लिए दक्षिण अफ्रीका की डेन वैन नीकेर्क को टीम में शामिल कर सकती हैं.
पिच रिपोर्ट
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के बीच में यह मुकाबला मुंबई के ब्रेब्रॉन स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पर अभी तक 12 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 6 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. अगर यहां कि पिच पर पहले बल्लेबाजी के दौरान औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 165 रनों के आसपास का देखने को मिला है.
शुरुआत में इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को जहां मदद मिलने की उम्मीद है वहीं स्पिन गेंदबाजों को बाउंड्री छोटी होने की कारन समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
मैच प्रिडिक्शन
डब्लूपीएल के इस सीजन का यह चौथा मुकाबला है जिसमें मुंबई और आरसीबी दोनों टीमों के ही पास एक से एक शानदार मैच विनर खिलाड़ी हैं. ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है, हालांकि मुंबई की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.
आरसीबी: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर.