WPL 2023: इस मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर सकती हैं हरमनप्रीत कौर, अब बस फाइनल मुकाबले का इंतजार; बनेंगे कई बड़े रिकॉर्ड

डब्लूपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वारियर्स को हराकर हरमनप्रीत कौर की टीम फाइनल में पहुंच गई है. खास बात यह है कि हरमन धोनी के एक रिकॉर्ड की बराबरी से एक कदम दूर हैं. कल यानी 26 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

हरमनप्रीत कौर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: डब्लूपीएल (WPL) के एलिमिनेटर मुकाबले यूपी वॉरियर्ज (UP Warriors) को हराकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब फाइनल मुकाबले में मुंबई की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होगी. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज एक कदम दूर हैं, जो फाइनल में पूरा हो सकता है.

फाइनल में कप्तानी करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी

साल 2008 में आईपीएल के पहले ही सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. इस तरह आईपीएल के पहले ही फाइनल में कप्तानी करने वाले एमएस धोनी पहले खिलाड़ी बने थे. लेकिन अब महिला प्रीमियर लीग में उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से हरमनप्रीत कौर महज एक कदम दूर हैं. फाइनल में कप्तानी करते ही हरमनप्रीत कौर धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगीं. IPL 2023: आईपीएल इतिहास में इन बल्लेबाजों ने मचाया हैं कोहराम, लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के; यहां देखें पूरी लिस्ट

एमएस धोनी और हरमनप्रीत कौर में गजब संयोग

बता दें कि हरमनप्रीत कौर और एमएस धोनी में एक और समानता बन रही है. एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स साल 2008 में जब आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी, उस समय धोनी टीम इंडिया के भी कप्तान थे. जबकि हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस भी फाइनल में पहुंची है, जबकि हरमनप्रीत कौर इस वक्त टीम इंडिया की कप्तान भी हैं. ऐसे में उन्होंने इस मामले में भी एमएस धोनी की बराबरी कर ली है.

फाइनल में बनेगा यह संयोग

एमएस धोनी और हरमनप्रीत कौर के अलावा महिला प्रीमियर लीग और आईपीएल के पहले फाइनल में एक और समानता बनती दिख रही है. आईपीएल के पहले फाइनल में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स अपनी जगह बनाई थी. लेकिन महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स पहुंची है. खास बात यह है कि राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी शेन वॉर्न ने की थी जो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी थे। वहीं सीएसके की कप्तानी एमएस धोनी ने की थी जो भारतीय खिलाड़ी थे.

ऐसे में अब महिला प्रीमियर लगी में दिल्ली की कप्तानी मेग लैनिंग करेगीं जो ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी हैं, जबकि मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेगी जो भारत की खिलाड़ी हैं. इस तरह डब्लूपीएल और आईपीएल के फाइनल में यह समानता भी बनेगी.

मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंची

महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन किया है. मुंबई इंडियंस ने इस लीग में केवल दो मुकाबले हारे और सभी मुकाबले जीतकर वह फाइनल में पहुंच गई है. 24 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबले मुंबई ने यूपी वॉरियर्ज को हराकर फाइनल में एंट्री की है.

Share Now

\