IPL 2023: आईपीएल इतिहास में इन बल्लेबाजों ने मचाया हैं कोहराम, लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के; यहां देखें पूरी लिस्ट
Ab De Villiers और Chris Gayle ( Photo Credit: PTI)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से दिखाई देने लगा है. अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है. आईपीएल में इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में नजर आएंगी.

आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित होगा. गुजरात और सीएसके की टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. इन दोनों टीमों के पांच खिलाड़ी टूर्नामेंट और इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. IPL 2023: आईपीएल इतिहास में इन गेंदबाज़ों ने बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसाया, अब तकडाली हैं सबसे ज़्यादा डॉट गेंदें; यहां देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि जब भी आईपीएल की बात आती है तो चौके-छक्कों की बारिश देखने मिलती है. अलग-अलग देशों के आने वाले घातक खिलाड़ी भारत में बड़े-बड़े छक्के लगाते हुए नजर आते हैं. इस बार आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है. इस बार भी बल्लेबाजों के बल्ले से छक्कों की बारिश देखने मिलेगी. साल 2008 में शुरू हुई इस लीग में अब तक हजारों की संख्या में छक्के लग चुके हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के इस बल्लेबाज ने लगाए

आईपीएल में 2008 से लेकर अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खतरनाक खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम हैं, जिन्होंने 142 मैचों में कुल 357 छक्के ठोके हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्होंने 251 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम है, जिन्होंने 240 छक्के पूरे किए हैं. वहीं, चौथे पायदान पर एमएस धोनी, पांचवे पर कायरन पोलार्ड और छठवें नंबर पर विराट कोहली का नाम है.

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज

क्रिस गेल

मैच- 142

इनिंग- 141

रन- 4965

छक्के-357

एबी डिविलियर्स

मैच- 184

इनिंग- 170

रन- 5162

छक्के- 251

रोहित शर्मा

मैच- 227

इनिंग-222

रन- 5879

छक्के- 240

एमएस धोनी

मैच- 234

इनिंग- 206

रन-4978

छक्के- 2329

कायरन पोलार्ड

मैच- 189

इनिंग- 171

रन- 3412

छक्के- 223

विराट कोहली

मैच- 223

इनिंग- 215

रन- 6624

छक्के- 218