मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन का आधा टूर्नामेंट समाप्त हो गया है. इस समय सबसे अच्छी स्थिति में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की महिला टीम है, जो प्लेऑफ में अपनी जगह सबसे पहले पक्की कर चुकी है. वहीं, सबसे खराब स्थिति में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम है. आरसीबी की टीम ने शुरुआती पांच मैचों को लगातार हारने के बाद इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है.
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में लगातार मिली पांच हार के बाद भी आरसीबी का सफर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. आरसीबी की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनीं हुई हैं और इस टूर्नामेंट को भी जीत सकते हैं, लेकिन उसके लिए आरसीबी को अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा और इसके साथ ही बाकी टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. IND vs AUS 1st ODI Live Score Update: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से दी करारी शिकस्त, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने बल्ले से किया कमाल
प्लेऑफ में ऐसे पहुंच सकती हैं आरसीबी
आरसीबी को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने अगले दो मुकाबले को हर हाल में जीतना पड़ेगा. इसके अलावा यूपी वॉरियर्स अपना अगला मैच हारेगी तभी आरसीबी के लिए आगे की राह आसान हो सकती हैं. आरसीबी चाहेगी कि आने वाले मैचों में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स तीनों टीम यूपी वॉरियर्स को हरा दें.
इन तमाम कंडीशन्स के पूरे होने पर आरसीबी की टीम महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर सकती हैं. आरसीबी की टीम इस समय 6 मैचों में 5 हार और एक जीत के साथ 2 पॉइंट लेकर अंक तालिका में सबसे नीचे यानी पांचवे पायदान पर मौजूद है.
हालांकि, आरसीबी ने अपने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और यूपी वॉरियर्स को 18वें ओवर में 5 विकेट से हरा दिया था. कल का दिन आरसीबी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. कल डब्लूपीएल में दो मुकाबले खेले जाएंगे, पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी की टक्कर होगी, जिसमें आरसीबी चाहेगी कि मुंबई मैच जीत जाए. वहीं, दूसरे मैच में आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले को आरसीबी हर हाल में जीतना चाहेगी.