WPL 2023 DC vs UP Warriorz: दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
आज के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स एक दूसरे से भिड़ेंगी. एक तरफ मेग लैनिंग दिल्ली कैपिटल की कमान संभालेंगी तो दूसरी तरफ एलिसा हीली यूपी वारियर्स की कप्तान हैं. ऐसे में इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League 2023) में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और यूपी वारियर्स (UP Warriorz) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में शाम 7:30 बजे भिड़ेंगी. एक तरह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग (Meg Lanning) होंगी तो दूसरी तरफ यूपी वारियर्स की कप्तान एलिसा हिली (Alyssa Healy) होंगी.
डब्ल्यूपीएल में दिल्ली और यूपी की टीमों की शुरुआत शानदार रही हैं. पिछले मुकाबले में दिल्ली की टीम ने आरसीबी को 60 रनों से हराया था. वहीं, दूसरी तरफ यूपी की टीम ने गुजरात को तीन विकेट से पटखनी दी थीं. ऐसे में दोनों दोनों का मनोबल काफी हाई हैं. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. यूपी की तुलना में दिल्ली की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रही है. WPL 2023 DC-W Vs UPW-W Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स के बीच आज आज होगी कांटे की टक्कर, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
शेफाली वर्मा
टीम इंडिया की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेल रही हैं. आरसीबी के खिलाफ पहले मुकाबले में शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था. शेफाली वर्मा ने आतिशी पारी खेलते हुए 45 गेंदों पर चार छक्कों और 10 चौकों की मदद से 84 रन बनाई थीं. शेफाली वर्मा ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए कई बार कमाल किया है. शेफाली वर्मा ने टी20 में 56 मैचों में 73 के उच्चतम स्कोर के साथ 1,333 रन बनाए हैं. 19 वर्षीय शेफाली महिला बिग बैश लीग क्लब बमिर्ंघम फीनिक्स और सिडनी सिक्सर्स के साथ भी खेल चुकी हैं. आज के मुकाबले में भी सबकी निगाहें शेफाली वर्मा पर होंगी.
दीप्ति शर्मा
टीम इंडिया की दिग्गज आलराउंडर दीप्ति शर्मा महिला क्रिकेट की बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं. वह एक ऐसी खिलाड़ी है, जो बल्ले और गेंद दोनों से कोहराम मचा सकती हैं. दीप्ती शर्मा मिडिल आर्डर के बल्लेबाज के रूप में लगातार रन बना रही हैं. गेंदबाजी के मोर्चे पर, दीप्ति यकीनन इस समय टीम इंडिया की सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. दीप्ति का तीनों प्रारूपों में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार रिकॉर्ड है. टी20 इंटरनेशनल में दीप्ति के नाम 86 मैचों में 898 रन और 95 विकेट दर्ज हैं. गुजरात के खिलाफ पहले मैच में दीप्ति शर्मा ने दो विकेट चटकाए थे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस.
यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़.