WPL 2023 Auction: फरवरी में लग सकती हैं खिलाड़ियों पर बोली, दिल्ली में होगा ऑक्शन का आयोजन, जानें पूरा अपडेट

Women's Premier League: महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन इस साल मार्च में आयोजित किया जा सकता है. ऐसे में अगले महीने फरवरी के दूसरे हफ्ते में खिलाड़ियों का ऑक्शन देखने को मिल सकता है.

Women's IPL Auction ( Photo Credit: Twitter)

Women's Premier League: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन अगले महीने फरवरी के दूसरे हफ्ते में हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 और 11 फरवरी को नई दिल्ली (New Delhi) की एक होटल में यह ऑक्शन (WPL Auction) रखा जाना करीबन तय माना जा रहा है. इस ऑक्शन में 5 फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी स्क्वाड चुनेंगी.

हाल ही में महिला प्रीमियर लीग के लिए टीमों का ऑक्शन हुआ था. पहले सीजन में 5 टीमें इस लीग में हिस्सा लेंगी. ऐसे में इन 5 फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए 17 कंपनियों के बीच होड़ थी. यहां आईपीएल की मुंबई इंडियंस, रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के हाथ एक-एक टीम आई. अन्य दो टीमें अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड और कैप्री ग्लोबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदी हैं. इन 5 टीमों की बिक्री कुल 4670 करोड़ रुपए में हुई थी. IND vs NZ 1st T20I: सेंटनर के शानदार स्पिन प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया

टीमों का ऑक्शन होने के बाद अब खिलाड़ियों की नीलामी की तैयारी चल रहीं है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, हर फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 12-12 करोड़ होंगे. हर टीम में 15 से 18 प्लेयर्स खरीदे जा सकेंगे. इनमें 7 खिलाड़ी विदेश हो सकते हैं. प्लेइंग इलेवन में 5 विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगे, जिनमें एक एसोसिएट देश से होना आवश्यक है. अनकैप्ड प्लेयर्स के लिए 10 और 20 लाख बेस प्राइज वाली कैटेगरी है और कैप्ड प्लेयर्स के लिए 30, 40 और 50 लाख रुपए बेस प्राइज वाली कैटगरी बनाए जाने की बात सामने आई है.

बता दें कि महिला आईपीएल का पहला सीजन 5 से 23 मार्च के बीच खेले जाने की संभावना है. आईपीएल शुरू होने के ठीक पहले महिला प्रीमियर लीग फाइनल संपन्न कराए जाने की संभावना है. ऐसे में प्लेयर्स के ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर टीमों के नाम, जर्सी समेत अन्य कई चीजें सामने आना अभी बाकी है. कम समय होने की वजह से फरवरी का महीना महिला प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजियों और बीसीसीआई के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है.

Share Now

\