मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए टीम इंडिया 2 जून को यूके के लिए रवाना होगी. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ डब्ल्यूटीसी का खिताबी मुकाबला खेलना है. टीम इंडिया मुंबई (Mumbai) से प्राइवेट विमान से 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. लेकिन इससे पहले टीम को मुंबई में बायो बबल से गुजरना होगा. ICC WTC Final 2021: किवी टीम के लिए खतरे की घंटी, स्वस्थ हो रहा है यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी
कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा सहित बाकी खिलाड़ियों ने भी मुंबई में बायो बबल में एंट्री कर लिया है. कई भारतीय क्रिकेटर्स मुंबई और उसके आसपास रहते हैं. कोहली, शास्त्री, रोहित के अलावा अजिंक्य रहाणे भी कैंप से जुड़ गए हैं. 14 दिन का क्वारंटीन 19 मई से शुरू है. कुछ खिलाड़ी अपने घर पर भी क्वारंटीन में थे. क्वारंटीन के दौरान खिलाड़ियों के लिए उनके कमरों में ही ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई ताकि वे कमरे में प्रशिक्षण ले सकें. साइकिल, डंबेल, बार सभी को कमरों में व्यवस्थित किया गया है ताकि उन्हें बाहर निकलने की आवश्यकता न हो.
बता दें कि सभी खिलाड़ियों को बायो बबल में प्रवेश करने से पहले अपने साथ आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाने के लिए कहा गया था. बीसीसीआई ने एक एजेंसी को भी हायर किया है, जो सभी खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स के टेस्ट की देखरेख कर रही है. टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंचने के बाद तीन दिन तक क्वारंटीन रहेगी और इसके बाद अभ्यास शुरू कर सकेगी.
बीसीसीआई इस पर विचार कर रहा है कि इंग्लैंड में क्वारंटीन के दौरान उन्हें ट्रेनिंग की अनुमति दी जाए या नहीं. भारतीय पुरुष टीम के साथ साथ महिला टीम भी इंग्लैंड रवाना होगी. दोनों टीमों को रवाना होने से पहले सख्त क्वारंटीन में रहना होगा. ये देखना दिलचस्प होगा कि डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले में कौन किसपर भारी पड़ेगा। दोनों ही टीम अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं.