World Cup: वर्ल्ड कप में दुनिया के इन कप्तानों ने मचाया हैं कोहराम, एमएस धोनी भी टॉप 5 में शामिल; यहां देखें पूरी लिस्ट
इस मामले में पांचवें स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम शामिल है. एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए साल 2011 से 2015 के लिए बतौर कप्तान 17 मुकाबले खेले हैं. इस बीच एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया को 14 मैच में जीत हासिल हुई हैं और महज दो मुकाबलों में टीम को हार मिली हैं. इसके अलावा एक मैच टाई रहा.
मुंबई: आगामी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शेड्यूल में कुछ बदलाव किए गए हैं. टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. हालांकि, पहले ये मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना था, लेकिन बाद में फिर बदलाव किया गया. इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होगा. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप 2023 के आगाज में फिलहाल कुछ दिन शेष हैं. वर्ल्ड कप में दुनिया के कुछ खिलाड़ियों ने बतौर कप्तान अपनी टीम की सर्वाधिक मुकाबलों में अगुवाई की है. IND vs WI T20I Series: टीम इंडिया के इस बड़े रिकॉर्ड पर मंडरा रहा हैं खतरा, हर हाल में जीतनी पड़ेगी टी20 सीरीज
इन कप्तानों ने मचाया हैं कोहराम
रिकी पोंटिंग: वर्ल्ड कप के सबसे ज्यादा मुकाबलों में अपनी टीम की कप्तानी करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है. रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया टीम की साल 2003 से 2011 के बीच वर्ल्ड कप में 29 मुकाबलों में अगुवाई की हैं. इस बीच रिकी पोंटिंग के कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 26 मुकाबलों में जीत हासिल हुई हैं, जबकि महज दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया.
स्टीफन फ्लेमिंग: इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का नाम दर्ज हैं. स्टीफन फ्लेमिंग ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की साल 1999 से 2007 के बीच 27 मुकाबलों में कप्तानी की हैं. इस बीच न्यूजीलैंड की टीम को 16 मुकाबलों में जीत मिली हैं, जबकि 10 मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा.
मोहम्मद अजहरुद्दीन: इस मामले में तीसरे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन काबिज हैं. वर्ल्ड कप में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टीम इंडिया की साल 1992 से 1999 के बीच 23 मुकाबलों में कमान संभाली हैं. इस बीच टीम इंडिया को 10 मुकाबलों में जीत मिली हैं, जबकि 12 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा हैं. इसके अलावा एक मैच का रिजल्ट नहीं आया हैं.
इमरान खान: वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कोहराम मचाने के मामले में चौथे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान का नाम आता है. साल 1983 से 1992 के बीच इमरान खान ने पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में 22 मुकाबलों में अगुवाई की हैं. इस बीच इमरान खान की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम को 14 मुकाबलों में जीत मिली हैं, जबकि आठ मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं.
एमएस धोनी: इस मामले में पांचवें स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम शामिल है. एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए साल 2011 से 2015 के लिए बतौर कप्तान 17 मुकाबले खेले हैं. इस बीच एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया को 14 मैच में जीत हासिल हुई हैं और महज दो मुकाबलों में टीम को हार मिली हैं. इसके अलावा एक मैच टाई रहा.