ICC World Cup 2023, How To Book IND vs Pak Match Ticket: वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान होने के बाद अब टिकट खरीदने की तैयारी, यहां जानें कैसे कर सकेंगे बुकिंग

India vs Pakistan: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का एलान हो चुका है. अब फैंस को को टिकट्स का इंतजार है. टीम इंडिया और पाकिस्तान के मैच की काफी चर्चा है.

टीम इंडिया और पाकिस्तान (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: मंगलवार को आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) का शेड्यूल जारी हो चुका है. इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होगा. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.

इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना है. इस वजह से टीम इंडिया के फैंस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की वजह से अहमदाबाद में होटल के कमरों का रेट काफी ज्यादा बढ़ गया है. शेड्यूल के बाद अब फैंस टिकटों का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन फिलहाल इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है. Ashes 2023, Eng vs Aus 2nd Test Day 1 Stumps: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, शतक के करीब स्टीव स्मिथ; ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 339/5

बता दें कि वर्ल्ड कप के मैचों के लिए टिकट बुकिंग कुछ समय के बाद शुरू होगी. इसे फैंस ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे. फैंस के लिए ऑफलाइन टिकट खरीदने की व्यवस्था भी की जाएगी. आईसीसी टिकट बुकिंग के लिए थर्ड पार्टी ऐप को भी जिम्मेदारी दें सकती है. इसके साथ-साथ वह ऑफीशियल वेबसाइट का भी ऑप्शन रख सकती है. टीम इंडिया 9 मैदानों पर वर्ल्ड कप के दौरान मैच खेलेगी. इसको लेकर तैयारियां जारी हैं.

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये दोनों ही टीमें केवल वर्ल्ड कप और एशिया कप में आमने-सामने होती हैं. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के चलते अहमदाबाद में होटल के कमरों का रेंट कई गुना बढ़ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अहमदाबाद में 5 स्टार होटल्स में एक रात रुकने के लिए फैंस से 40 हजार से एक लाख रुपए तक भाड़ा वसूला जा रहा है. वहीं इससे पहले अहमदाबाद में 50 हजार तक रेंट चला गया था.

आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर मुंबई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता में 16 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Share Now

\