Women's T20 World Cup: वर्ल्ड कप में शांत है टीम इंडिया के खिलाड़ियों का बल्ला, इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की बल्लेबाज अब तक बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहीं हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में विदेशी बल्लेबाजों का दबदबा कायम है.
मुंबई: साउथ अफ्रीका (South Africa) में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup) में अब तक टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहीं हैं. टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक शानदार बल्लेबाज शामिल हैं. हालांकि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की हैं. लेकिन जब आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजों पर नजर डाली जाए तो भारतीय खिलाड़ी लिस्ट में नहीं हैं.
इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया की कोई भी खिलाड़ी टॉप-5 की लिस्ट में शामिल नहीं है. महिला टी20 वर्ल्ड कप में अब तक ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका की महिला बल्लेबाज का दबदबा कायम रहा है. Ravindra Jadeja Milestone: उस्मान ख्वाजा को आउट करते ही रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, इस खास क्लब में हुए शामिल
बता दें कि आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने सबसे अधिक रन बनाए हैं. इस वर्ल्ड कप में 3 मैचों में एलिसा हीली के बल्ले से सबसे ज्यादा 146 रन निकले हैं. अब तक एलिसा हीली ने 2 अर्धशतक भी जड़ चुकी हैं. इस दौरान एलिसा हीली का सर्वाधिक स्कोर 55 रन रहा है. इस लिस्ट में पाकिस्तान की मनीबा अली दूसरे पायदान पर हैं.
2 मैचों में मनीबा अली ने 114 रन बनाए हैं. इस वर्ल्ड कप में मनीबा अली का बेस्ट स्कोर 102 रन है. वह 2023 टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली पहली महिला बैटर हैं. इनके अलावा इस लिस्ट में श्रीलंका की हर्षिता समरविक्रमा 111, श्रीलंका की ही चमारी अटापट्टू 99 और ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग ने 89 रन भी शामिल हैं.
फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 बैटर की लिस्ट में टीम इंडिया की कोई भी महिला बैटर शामिल नहीं है. टीम इंडिया की तरफ से ऋचा घोष टॉप स्कोरर रही हैं. 2 मैचों में ऋचा घोष ने 75 रन बनाए हैं. हालांकि लिस्ट में ऋचा घोष सातवें नंबर पर हैं. वहीं टीम इंडिया की धमाकेदार बैटर शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर अभी तक बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रही हैं. टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला कल यानी 18 फरवरी को इंग्लैंड के साथ हैं.