मुंबई: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women's T20 World Cup 2023) का आगाज आज यानी 10 फरवरी से होने वाला है. टुर्नामेंट को पहले मुकाबले में मेजबान देश साउथ अफ्रीका (South Africa) और श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम आमने सामने होगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार ये मुकाबला रात 10.30 बजे खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम (Team India) इस टुर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 12 फरवरी को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ करेगी. दोनों ही टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है.
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच यह मैच 12 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें टूर्नामेंट की शुरुआत एक दूसरे के खिलाफ करेंगी. महिला भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें टीम इंडिया ने 10 में जीत दर्ज की है. वहीं पाकिस्तान सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी है. ऐसे में टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. WPL Auction 2023: महिला आईपीएल ऑक्शन में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर, मिल सकती है करोड़ों की रकम
पिच रिपोर्ट
न्यूलैंड्स की पिच बल्लेबाज़ों को काफी मदद कर सकती है. इसके बाद भी इस मैदान पर एक हाई स्कोरिंग मैच की संभावना कम है, क्योंकि खेल बढ़ने के साथ पिच गेंदबाज़ों के लिए मददगार साबित होने लगती है. यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए जीत प्रतिशत ज़्यादा अच्छा है.
मैच से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका
टीम इंडिया और पाकिस्तान के मैच से पहले महिला भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा हैं. टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस मैच में अपनी उंगली की चोट की वजह से टीम से बाहर हो सकती हैं. स्मृति मंधाना टीम की मुख्य खिलाड़ी हैं. ऐसे में उनके बाहर हो जाने से टीम की बैटिंग में काफी फर्क पड़ सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, अंजलि सरवानी, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा और शिखा पांडे. (नोट स्मृति मंधाना के बारे में कुछ साफ नहीं हुआ है.)
पाकिस्तान: सिदरा अमीन, जावेरिया खान, बिस्माह मारूफ (कप्तान), मुनीबा अली, निदा डार, आयशा नसीम, सदफ शमास, आलिया रियाज, सिदरा नवाज, ऐमान अनवर और नाशरा संधू.