Women's T20 WC 2023: टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह, जानें कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup) में टीम इंडिया (Team India) ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) से होगा. दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबला हो सकता हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां ग्रुप ए के अपने सभी चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है, वहीं, टीम इंडिया ने अपने ग्रुप बी के चार में से तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. टीम इंडिया ने ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan), वेस्टइंडीज (West Indies) और आयरलैंड (Ireland) को हराया है, जबकि उसे इंग्लैंड (England) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

यह सेमीफाइनल मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. दरअसल, अब तक टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 30 टी20 मुकाबले हुए हैं. इनमें टीम इंडिया को सिर्फ 6 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 22 मैचों में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई भी रहा है व एक अन्य मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकला था. ICC Women's T20 WC 2023 Semifinals Schedule: ICC महिला T20 विश्व कप 2023 सेमीफ़ाइनल शेड्यूल, जानें कब कहां और किसके बीच खेला जाएगा दोनों सेमीफाइनल

महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले काफी पीछे है. ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां पहले पायदान पर है, वहीं टीम इंडिया चौथे स्थान पर है. ऐसे में पिछले आंकड़ों और वर्तमान फॉर्म को देखें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम का पड़ला भारी नजर आ रहीं है.

कब और कहां देखें मैच

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच यह मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. 23 फरवरी को भारतीय समयानुसार, शाम 6:30 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. फैंस इस मैच का लुफ्त स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर उठा सकते हैं. डिजनी+हॉट स्टार एप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी.

कैसी है दोनों टीमों

टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

ऑस्ट्रेलिया टीम: मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हिली, डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जॉनसन, अलाना किंग, ताहिला मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेरहम.