NZ vs PAK 2025, Dunedin Weather &  Pitch Report: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मुकाबले पर बारिश ढहेगी कहर? जानिए कैसा रहेगा डुनेडिन का मौसम और यूनिवर्सिटी ओवल की पिच का मिजाज

डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पूरे दिन बारिश की संभावना है. ऐसे में मैच के ओवरों में कटौती हो सकती है. मैच के दौरान तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. अगर बारिश नहीं रुकती है तो मैच रद्द भी हो सकता है.

NZ vs PAK 2025, Dunedin Weather &  Pitch Report: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मुकाबले पर बारिश ढहेगी कहर? जानिए कैसा रहेगा डुनेडिन का मौसम और यूनिवर्सिटी ओवल की पिच का मिजाज
University Oval, Dunedin(Credit: X/@Mustajab625)

New Zealand National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज(T20I Series) का दूसरा मुकाबला 18 मार्च(मंगलवार) को डुनेडिन ( Dunedin ) के यूनिवर्सिटी ओवल(University Oval) में खेला जाएगा.  न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में शानदार शुरुआत की है. पहले मैच में कीवी टीम ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने मेहमान टीम को पूरी तरह से आउटप्ले किया. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. स्विंग लेती गेंदों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए. सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और हसन नवाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान दूसरे टी20 में होगी काटें की टक्कर, जानिए कौनसी टीम मारेगी बाजी?

इसके बाद पूरी टीम संभल नहीं पाई और महज 91 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके. खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन और जैकब डफी ने शानदार गेंदबाजी की. जैमीसन ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 8 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि डफी ने 14 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. जवाब में न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टिम सीफर्ट ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए. यह भी पढ़ें: दूसरे टी20 मुकाबले में  पाकिस्तान की होगी वापसी या न्यूजीलैंड सीरीज में बनाएगी अजेय बढ़त, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

NZ vs PAK: डुनेडिन में मौसम का हाल

डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पूरे दिन बारिश की संभावना है. ऐसे में मैच के ओवरों में कटौती हो सकती है. मैच के दौरान तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. अगर बारिश नहीं रुकती है तो मैच रद्द भी हो सकता है.

NZ vs PAK: डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल की पिच रिपोर्ट

यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन ने अब तक केवल तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की है. हालांकि, यहां खेले गए पिछले मैचों के आधार पर इसे हाई स्कोरिंग विकेट माना जा सकता है. ऐसे में दूसरे टी20 में भी हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, अगर बारिश ने खेल बिगाड़ा तो टीमों को कम ओवरों के मैच के लिए तैयार रहना होगा. न्यूजीलैंड की मौजूदा फॉर्म और घरेलू हालात को देखते हुए कीवी टीम को इस मैच में भी फेवरेट माना जा रहा है.

Tags

-Rain 2nd T20 Cricket News Dunedin Dunedin Pitch Report Dunedin Weather Dunedin weather report Jacob Duffy Khushdil Shah Kiwi vs Pak Kyle Jamieson New Zealand new zealand national cricket team new zealand national cricket team vs pakistan national cricket team New Zealand vs Pakistan New Zealand vs Pakistan T20 Series NZ vs PAK NZ vs PAK 2025 NZ vs PAK 2025 Preview NZ vs PAK 2nd T20I 2025 NZ vs PAK 2nd T20I 2025 Preview NZ vs PAK 2nd T20I 2025 Winner Prediction NZ vs PAK Head To Head NZ vs PAK Key Players NZ vs PAK Key Players To Watch Out NZ vs PAK Match Winner Prediction NZ vs PAK Mini Battle NZ vs PAK T20I Head To Head NZ vs PAK T20I Head To Head Records Pakistan Pakistan national cricket team pakistan vs new Zealand Pakistan vs New Zealand 2nd T20 Pakistan vs New Zealand 2nd T20 match Pakistan vs New Zealand details Pakistan vs New Zealand head to head records Pakistan vs New Zealand mini battle Pakistan vs New Zealand streaming T20 CRICKET T20 Series T20I series Tim Seifert University Oval University Oval pitch Winning Odds काइल जैमीसन कीवी बनाम पाक क्रिकेट न्यूज खुशदिल शाह जीत की संभावना जैकब डफी टिम सीफर्ट टी20 क्रिकेट टी20 सीरीज डुनेडिन डुनेडिन का मौसम डुनेडिन पिच रिपोर्ट डुनेडिन मौसम रिपोर्ट दूसरा टी20 न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान दूसरा टी20I 2024 न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मैच पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बारिश यूनिवर्सिटी ओवल यूनिवर्सिटी ओवल की पिच

संबंधित खबरें

IPL 2025 Live Streaming in Pakistan: पाकिस्तान में कैसे देखें इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों का लाइव प्रसारण; जानिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देखने का क्या है ऑप्शन

'भारतीय क्षेत्र खाली करो...', PM मोदी की टिप्पणी को भ्रामक बताने वाले पाकिस्तान को भारत का कड़ा जवाब

Biggest Umpiring Blunders in IPL History: आईपीएल इतिहास में जब अंपायरिंग फैसले पर उठे सवाल; MS धोनी, विराट कोहली, ऋषभ पंत से लेकर हेनरिक क्लासेन जता चुके नाराजगी

Pak-Afghan Border Dispute: फिर से खुलेगी तोरखम बॉर्डर क्रॉसिंग, दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति

\