NZ vs PAK 2025, Dunedin Weather & Pitch Report: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मुकाबले पर बारिश ढहेगी कहर? जानिए कैसा रहेगा डुनेडिन का मौसम और यूनिवर्सिटी ओवल की पिच का मिजाज
डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पूरे दिन बारिश की संभावना है. ऐसे में मैच के ओवरों में कटौती हो सकती है. मैच के दौरान तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. अगर बारिश नहीं रुकती है तो मैच रद्द भी हो सकता है.

New Zealand National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज(T20I Series) का दूसरा मुकाबला 18 मार्च(मंगलवार) को डुनेडिन ( Dunedin ) के यूनिवर्सिटी ओवल(University Oval) में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में शानदार शुरुआत की है. पहले मैच में कीवी टीम ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने मेहमान टीम को पूरी तरह से आउटप्ले किया. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. स्विंग लेती गेंदों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए. सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और हसन नवाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान दूसरे टी20 में होगी काटें की टक्कर, जानिए कौनसी टीम मारेगी बाजी?
इसके बाद पूरी टीम संभल नहीं पाई और महज 91 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके. खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन और जैकब डफी ने शानदार गेंदबाजी की. जैमीसन ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 8 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि डफी ने 14 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. जवाब में न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टिम सीफर्ट ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए. यह भी पढ़ें: दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान की होगी वापसी या न्यूजीलैंड सीरीज में बनाएगी अजेय बढ़त, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
NZ vs PAK: डुनेडिन में मौसम का हाल
डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पूरे दिन बारिश की संभावना है. ऐसे में मैच के ओवरों में कटौती हो सकती है. मैच के दौरान तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. अगर बारिश नहीं रुकती है तो मैच रद्द भी हो सकता है.
NZ vs PAK: डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल की पिच रिपोर्ट
यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन ने अब तक केवल तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की है. हालांकि, यहां खेले गए पिछले मैचों के आधार पर इसे हाई स्कोरिंग विकेट माना जा सकता है. ऐसे में दूसरे टी20 में भी हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, अगर बारिश ने खेल बिगाड़ा तो टीमों को कम ओवरों के मैच के लिए तैयार रहना होगा. न्यूजीलैंड की मौजूदा फॉर्म और घरेलू हालात को देखते हुए कीवी टीम को इस मैच में भी फेवरेट माना जा रहा है.