West Indies National Cricket Team vs Australia National Cricket Team Preview: वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज (T20) 2025 का तीसरा टी20 मैच 26 जुलाई(शनिवार) से सेंट किट्स (St Kitts) के वार्नर पार्क, बैसेटेरे(Warner Park, Basseterre) में खेला जाएगा. दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. एक बार फिर शाई होप फ्लॉप साबित हुए और महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि ब्रेंडन किंग ने एक छोर संभाले रखा और 51 रनों की अहम पारी खेली. वहीं मध्यक्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया, लेकिन अंत में आंद्रे रसेल ने केवल 15 गेंदों में 36 रन की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स के 9वें मुकाबले से पहले जानिए कैसे चुने बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ग्लेन मैक्सवेल जल्दी आउट हो गए. इसके बाद मिचेल मार्श और जोश इंग्लिस ने मोर्चा संभाला. मार्श ने 21 रन बनाए, जबकि जोश इंग्लिस ने सिर्फ 33 गेंदों पर 78 रन की तूफानी पारी खेली. कैमरून ग्रीन ने भी उनका अच्छा साथ निभाया और 32 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 16वें ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से जीत दिला दी.
टी20 में वेस्ट इंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड (WI vs AUS Head to Head Records): अब तक दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में कुल 122 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया ने 63 टेस्ट में जीत दर्ज की है जबकि वेस्ट इंडीज़ को 33 मुकाबलों में जीत मिली है. 25 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और 1 मैच टाई पर समाप्त हुआ है.
वेस्ट इंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 2025 मैच के प्रमुख खिलाड़ी (WI vs AUS Key Players To Watch Out): वेस्ट इंडीज़ की ओर से ब्रैंडन किंग, अल्ज़ारी जोसेफ, रोस्टन चेज़ पर नज़रें होंगी जो मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श, एडम ज़म्पा, जोश इंगलिस जैसे खिलाड़ी मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक-दूसरे को कर सकते हैं परेशान (WI vs AUS Mini Battle): वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन लायन के बीच टक्कर बेहद दिलचस्प होगी. वहीं कैमरून ग्रीन और अल्ज़ारी जोसेफ के बीच मिडिल ऑर्डर में जंग देखने लायक होगी. इसके अलावा युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और तेज़ गेंदबाज़ शमर जोसेफ के बीच की भिड़ंत भी निर्णायक हो सकती है.
वेस्ट इंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20 2025 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
वेवेस्ट इंडीज़ क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज (T20) 2025 का तीसरा टी20 मैच 26 जुलाई(शनिवार) से सेंट किट्स (St Kitts) के वार्नर पार्क, बैसेटेरे में भारतीय समयानुसार तड़के सुबह 04:30 AM बजे से खेला जाएगा. मैच का टॉस आधे घंटे पहले 04:00 AM को होगा.
वेस्ट इंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?
भारत में वेस्ट इंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट FanCode ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा. क्रिकेट फैंस मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी के ज़रिए इस रोमांचक मुकाबले का आनंद कहीं से भी उठा सकते हैं. दुर्भाग्यवश इसका प्रसारण टीवी पर उपलब्ध नहीं होगा.
वेस्ट इंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 2025 मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन (WI vs AUS Probable Playing XI):
वेस्ट इंडीज़ राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: ब्रैंडन किंग, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोटी, अल्ज़ारी जोसेफ, अकील होसेन
ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मिशेल ओवेन, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, मैथ्यू कुहनेमैन













QuickLY