WI vs AFG, CWC 2019: अफगान कप्तान नैब का इस तरह कैच टपकाने के तरीके को देखकर हर कोई हंसने पर हो जाएगा मजबूर, देखें वीडियो
शिरजाद के आखिरी गेंद पर भी कैरेबियन ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट छक्का जड़ना चाहते थे, और उन्होंने गेंद पर करारा प्रहार भी किया लेकिन गेंद सीधे बाउंड्री लाइन के पास खड़े अफगान कप्तान गुलबदीन नैब के पास पहुंची, लेकिन अफगान कप्तान इस कैच को पकड़ने के बजाय अपने आपको बचाते हुए नजर आए.
WI vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 42वें मुकाबले में आज लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के सामने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 312 रनों का लक्ष्य रखा है.
इसी दौरान अफगानिस्तान के लिए आखिरी यानि 50वां ओवर आज सईद शिरजाद (Sayed Shirzad) ने डाला. शिरजाद के इस ओवर की पहली गेंद पर सिंगल चुराने की चक्कर में निकोलस पूरन रन आउट हुए, दूसरी गेंद पर कप्तान जेसन होल्डर छक्का मारने के प्रयास में आउट हुए. तीसरी गेंद उन्होंने बीट कराया, हालांकि चौथी और पांचवीं गेंद पर उन्हें लगातार छक्का और चौका लगा.
लेकिन जो इस मैच का सबसे रोचक लम्हा रहा वह था सईद शिरजाद का आखिरी गेंद. जी हां शिरजाद के आखिरी गेंद पर भी कैरेबियन ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट छक्का जड़ना चाहते थे, और उन्होंने गेंद पर करारा प्रहार भी किया लेकिन गेंद सीधे बाउंड्री लाइन के पास खड़े अफगान कप्तान गुलबदीन नैब (Gulbadin Naib) के पास पहुंची, लेकिन अफगान कप्तान इस कैच को पकड़ने के बजाय अपने आपको बचाते हुए नजर आए.
बता दे कि आज कैरेबियन ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट (Carlos Brathwaite) ने मात्र 4 गेदों का सामना करते हुए 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली. वहीं अफगान गेंदबाज सईद शिरजाद आज अपने 8 ओवरों के स्पेल में 56 रन खर्च करते हुए 1 सफलता प्राप्त की.