जैक कैलिस ने इस महान कार्य के लिए हटाई अपनी आधी दाढ़ी, जानकर आपको भी होगा गर्व

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार ऑलराउंडर जैक कैलिस इन दिनों अपनी आधी दाढ़ी सेव करने को लेकर चर्चा में हैं. जैक कैलिस के इस रूप को देखकर उनके क्रिकेट फैंस आश्चर्यचकित हैं. वहीं इसके पीछे का कारण जानकर आप कैलिस को उपर गौरवान्वित महसूस कर सकते हैं.

जैक कैलिस (Photo Credits: Twitter/Jacques Kallis)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस (Jacques Kallis) इन दिनों अपनी आधी दाढ़ी सेव करने को लेकर चर्चा में हैं. जैक कैलिस के इस रूप को देखकर उनके क्रिकेट फैंस आश्चर्यचकित हैं. वहीं इसके पीछे का कारण जानकर आप कैलिस के उपर गौरवान्वित महसूस कर सकते हैं. जी हां कैलिस ने जो अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है उसके बारे में आपका जानना बेहद जरूरी है. दरसल कैलिस ने ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अगले कुछ दिन बहुत दिलचस्पी के साथ गुजरने वाले हैं. ये सब अच्छे काम के लिए है. गैंडों (Rhinoceros) को बचाने और गोल्फ के विकास के लिए है.'

बात करें जैक कैलिस के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट मैच खेलते हुए 280 इनिंग्स में 13289 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 45 शतक और 58 अर्द्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 224 रन है. वहीं वनडे में उन्होंने अपने देश के लिए 328 मैच खेलते हुए 324 इनिंग्स में 11579 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 86 अर्द्धशतक निकले हैं. वनडे में कैलिस का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 139 रन है. कैलिस ने अफ्रीका के लिए 25 T20 मैच खेलते हुए 23 इनिंग्स में 666 रन बनाए हैं. T20 फॉर्मेट में इनके नाम पांच अर्द्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- कोलकाता नाइट राइडर्स से अलग हुए जैक्स कैलिस और साइमन कैटिच

वहीं गेंदबाजी में जैक कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट मैच के 272 पारी में 292 विकेट लिए हैं. कैलिस के नाम टेस्ट क्रिकेट में पांच बार पांच विकेट और सात बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 54 रन खर्च कर छह विकेट है. वहीं वनडे में 328 मैच के 283 पारी में कैलिस ने 273 विकेट चटकाए हैं. वनडे में कैलिस के नाम दो बार पांच विकेट और दो बार चार विकेट लेने का कारनामा है. वनडे में कैलिस का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन खर्च कर पांच विकेट है. T20 फॉर्मेट में कैलिस ने कुल 12 सफलता प्राप्त की है.

Share Now

संबंधित खबरें

\