लंदन, 18 जून: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो चूका है. भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) के फाइनल मुकाबले के लिए कुछ देर में दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे. डब्लूटीसी का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड (England) के साउथेम्प्टन (Southampton) शहर में स्थित रोज बाउल स्टेडियम (Rose Bowl Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में दोपहर 2:30 बजे आएंगे. इससे पहले फाइनल मैच के लिए टॉस का समय तीन बजे निर्धारित किया गया था. वहीं मैच का लाइव प्रसारण अब 3:30 बजे के बजाय दोपहर तीन बजे से किया जाएगा.
क्रिकेट फैंस फाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1 (Star Sports) और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी व दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देखने को मिलेगी. टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले के लिए अपने प्लेयिंग एलेवेन की घोषणा कर दी है. कप्तान विराट कोहली इस रोमांचक मुकाबले में दो स्पिनर एवं तीन तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतर रहे हैं. वहीं विकेटकीपर की भूमिका में ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है.
बता दें कि द एजेस बाउल स्टेडियम में टीम इंडिया ने अबतक दो टेस्ट मैच खेले हैं. इन दोनों ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं विपक्षी टीम न्यूजीलैंड ने अबतक इस मैदान पर एक भी मैच नहीं खेला है. फाइनल मुकाबले के लिए ऑन पेपर टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 59 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें से भारत ने 21 और न्यूजीलैंड ने 12 टेस्ट जीते हैं, वहीं 26 मैच ड्रॉ रहे हैं.
बात करें द एजेस बाउल स्टेडियम के बारे में तो यहां अक्सर तेज गेदबाजों को काफी मदद मिलती है. इस मैदान में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में आठ पेस बॉलर्स और सिर्फ दो ही स्पिनर हैं. साउथहैंपटन में अब तक छह टेस्ट खेले गए हैं. इनमें से तीन मैचों का नतीजा निकला है, जबकि तीन मैच ड्रा रहे हैं. मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अबतक दो बार सफलता मिली है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम को एक बार कामयाबी हासिल हुई है.
यह भी पढ़ें- ICC WTC 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा कड़ा मुकाबला, जानें दोनों कप्तान कोहली और विलियमसन की बड़ी बातें
फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
फाइनल मैच के लिए न्यूजीलैंड की संभावित टीम इस प्रकार है:
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, डेवन कॉन्वे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर) और विल यंग.