Today's Googly: पहला वुमन्स ODI वर्ल्डकप कब खेला गया? जानें ‘गूगली’ का जवाब

क्रिकेट के दीवानों को आज भले ही महिला वर्ल्ड कप के रोमांच का अंदाजा हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि महिला क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप साल 1973 में खेला गया था?

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर(Credit: X/@Abhijitsing4U)

Pehla Women’s ODI World Cup Kab Khela Gaya Tha?: क्रिकेट के दीवानों को आज भले ही महिला वर्ल्ड कप के रोमांच का अंदाजा हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि महिला क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप साल 1973 में खेला गया था? जी हां, पुरुषों के पहले वर्ल्ड कप (1975) से भी दो साल पहले महिलाओं का पहला वर्ल्ड कप इंग्लैंड में आयोजित किया गया था. यह ऐतिहासिक टूर्नामेंट 20 जून से 28 जुलाई 1973 तक चला. इसकी खास बात ये थी कि ये टूर्नामेंट एक बिजनेसमैन, सर जैक हेवर्ड की सोच का नतीजा था. उन्होंने इस वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए £40,000 की मदद दी थी. उस समय महिला क्रिकेट को इतनी पहचान नहीं मिली थी, लेकिन इस आयोजन ने खेल की दिशा ही बदल दी.

इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और जमैका के अलावा एक इंटरनेशनल इलेवन और यंग इंग्लैंड की टीमें भी शामिल थीं. लीग राउंड के फॉर्मेट में खेला गया ये टूर्नामेंट बेहद दिलचस्प रहा. हर टीम ने हर टीम के खिलाफ मैच खेला और जो टीम सबसे ज्यादा अंक बटोरती, वही चैंपियन बनती.

ये भी पढें: Today’s Googly: टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं? जानें ‘गूगली’ का जवाब

इंग्लैंड टीम को सौंपा गया कप

इंग्लैंड ने अपने शानदार प्रदर्शन से 6 में से 5 मैच जीतकर कुल 20 अंक हासिल किए और वर्ल्ड कप अपने नाम किया. वहीं ऑस्ट्रेलिया 17 अंकों के साथ रनर-अप रहा. 28 जुलाई को एजबेस्टन में खेला गया आखिरी मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ. इंग्लैंड की दिग्गज बल्लेबाज एनिड बेकवेल ने इस मैच में शानदार 118 रनों की पारी खेली. उनके साथ कप्तान रेचल हेयो फ्लिंट ने भी 64 रन बनाए. इंग्लैंड ने 60 ओवर में 279/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 187/9 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई.

इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रिंसेस ऐनी ने इंग्लैंड टीम को कप सौंपा और प्रधानमंत्री एडवर्ड हीथ ने विजेता टीम के लिए 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर खास रिसेप्शन भी दिया.

अगला महिला वर्ल्ड कप साल 1978 में खेला गया

इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की एनिड बेकवेल सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 264 रन बनाए. वहीं यंग इंग्लैंड की रोजालिंड हेग्स ने सबसे ज्यादा 12 विकेट चटकाए.

महिला क्रिकेट की इस पहली ऐतिहासिक जीत ने आने वाली पीढ़ियों के लिए रास्ता खोल दिया. इसके बाद अगला महिला वर्ल्ड कप साल 1978 में खेला गया. यानी आज जो हम महिला क्रिकेट की चमक-धमक देखते हैं, उसकी नींव 1973 में ही रख दी गई थी, और इसका सेहरा इंग्लैंड के सिर बंधा था.

 

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\