West Indies vs England 1st ODI 2024 Live Streaming: पहले वनडे में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहले मुकाबला आज यानी 31 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की कमान शाई होप के कंधो पर होगी.

WI vs ENG (Photo: @windiescricket/@ICC)

West Indies Cricket Team vs England National Cricket Team 1st ODI 2024 Live Streaming: वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहले मुकाबला आज यानी 31 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की कमान शाई होप के कंधो पर होगी. जबकि इंग्लैंड की कप्तानी लियाम लिविंगस्टोन करेंगे. वेस्टइंडीज की टीम हाल ही में श्रीलंका दौरे पर 2-1 वनडे सीरीज हार कर आ रही है. हालांकि घरेलु सीरीज में मेजबान टीम की नजरें सीरीज पर जीत हासिल करने पर होगी. ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम पहले मुकाबले में इंग्लैंड को हराना चाहेगी. दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम को हाल ही में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से 3-2 से वनडे श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा मेहमान टीम को जोस बटलर की भी कमी खलेगी, जो बार-बार होने वाली पिंडली की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में इंग्लैंड की युवा टीम पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी. यह भी पढें: BAN vs SA 2nd Test 2024 Day 3 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 39 रन; यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच कब से खेला जाएगा?

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच आज यानी 31 अक्टूबर गुरुवार को भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से पहले वनडे मैच के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज: एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज़, शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, हेडन वॉल्श/जेडेन सील्स

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), माइकल-काइल पेपर, विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), डैन मूसली, सैम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले।

Share Now

\