West Indies vs Bangladesh Test Series 2024 Live Streaming: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेली जाएगी रोमांचक टेस्ट सीरीज, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. जिसका आगाज 22 नवंबर से होगा. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

WI vs BAN (Photo: @BCBtigers/X)

West Indies Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Test Series 2024 Live Streaming: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. जिसका आगाज 22 नवंबर से होगा. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज की टीम हाल ही में अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. जिसमें उसे 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में मेजबान टीम अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. दूसरी ओर, बांग्लादेश को हाल ही में अपने घर साउथ अफ्रीका से 2-0 टेस्ट सीरीज में हार का सामना पड़ा है. ऐसे में वेस्टइंडीज को बांग्लादेश की टीम एक कड़ी चुनौती देना चाहेगी. यह भी पढें: WI vs ENG 5th T20I 2024 Scorecard: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी20 बारिश के कारण हुआ रद्द, इंग्लिश टीम ने 3-1 से सीरीज को किया अपने नाम

बता दें की टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपने टीम ऐलान कर दिया है. क्रेग ब्रैथवेट बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की अगुआई करेंगे. जबकि वेस्टइंडीज को अपने पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर जेसन होल्डर की कंधे की चोट से उबर रहे हैं. इसलिए उनका टीम में चुनाव नहीं हुआ.

दूसरी ओर, टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शान्तो के हाथों में होगी. जबकि बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम को टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है. शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे के दौरान विकेटकीपिंग करते समय मुशफिकुर रहीम की बायीं तर्जनी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके कारण उन्हें तीन मैचों की मौजूदा वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा और अब टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट एंटीगुआ में खेलेगा. टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलना है.

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश टेस्ट शेड्यूल 2024

पहला टेस्ट - 22 से 26 नवंबर, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ

दूसरा टेस्ट - 30 नवंबर से 4 दिसंबर, जमैका

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच?

बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से टेस्ट सीरीज का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की टेस्ट स्क्वाड

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (उपकप्तान), एलिक अथानाज़, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, कावेम हॉज, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, मिकाइल लुइस, एंडरसन फिलिप, केमर रोच, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वारिकन

बांग्लादेश टेस्ट टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक शोराब, महिदुल इस्लाम अंकोन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज (उप कप्तान), ताइजुल इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, हसन मुराद.

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs BAN 3rd T20I 2024 Highlights: तीसरे टी20 में ऑलराउंड प्रदर्शन के बदौलत बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज को 80 रनों से हराया, यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

WI vs BAN 3rd T20I 2024 Scorecard: तीसरे टी20 में बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज को 80 रनों से हराकर 3-0 से किया वाइटवाश, बल्लेबजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

WI vs BAN 3rd T20I 2024 Scorecard: तीसरे टी20 में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्ट इंडीज को दिया 190 रन का लक्ष्य, जकर अली ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

WI vs BAN, 3rd T20I Match Live Streaming In India: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\