West Indies Set New Record: वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, इन दो बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम

अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सेंट लूसिया के ग्रॉस आइलेट के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलते हुए वेस्टइंडीज ने टी 20 विश्व कप के इतिहास में सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर का रिकॉर्ड बनाया.

Nicholas Pooran, Johnson Charles (Photo: @windiescricket)

West Indies Set New Record: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सेंट लूसिया के ग्रॉस आइलेट के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलते हुए वेस्टइंडीज ने टी 20 विश्व कप के इतिहास में सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर का रिकॉर्ड बनाया. कैरेबियाई टीम ने दूसरे ओवर में अपना सलामी बल्लेबाज खो दिया, लेकिन निकोलस पूरन ने जॉनसन चार्ल्स के साथ मिलकर अगले चार ओवरों में लगभग 70 रन बनाए और पावर प्ले में कुल 92 रन बनाए.  इसके साथ ही टीम ने टी20 विश्व कप पावर प्ले में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया है. यह भी पढ़ें: Nicholas Pooran Record: निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए टी20 में रचा इतिहास, क्रिस गेल को छोड़ा पीछा; एक मैच में तोड़े तीन बड़े रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज ने पहले 10साल पुराना नीदरलैंड के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के सिलहट अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ 91 रन बनाए थे. इसके अलावा तीसरे नंबर पर इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम है. इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 2016 में टी20 वर्ल्ड कप में 89 रन बनाए थे. वहीं चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम है. साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने 2016 के ही टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 83 रन बनाए थे. वहीं पांचवें स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम है. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ पावर प्ले में 82 रन बनाए थे.

देखें ट्वीट:

मैच की बात करे तो इस मैच में अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का करने का फैसला किया. इस मैच में मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए. यह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था. वेस्टइंडीज की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 53 गेंदों में 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसमे 8 छक्के और छह चौके लगाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 16.2 ओवर में 114 रनों पर सिमट गई. इस दौरान मेजबान टीम ने अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पर 104 रनों की बड़ी जीत दर्ज की.

Share Now

\