युजवेंद्र चहल के टिक टॉक वीडियो से परेशान हो चुके हैं क्रिस गेल, कहा- मैं तुम्हें ब्लॉक कर रहा हूं

भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भारतीय टीम में अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी मशहुर हैं. चहल के आए दिन कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. चहल के फैंस इसे पसंद भी करते हैं, हालांकि कई लोगों को चहल का यह वीडियो पसंद नहीं आता है. इस बारे में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया पर लाइव चैट के दौरान शिकायत की थी.

क्रिस गेल और युजवेंद्र चहल (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भारतीय टीम में अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी मशहुर हैं. चहल के आए दिन कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. चहल के फैंस इसे पसंद भी करते हैं, हालांकि कई लोगों को चहल का यह वीडियो पसंद नहीं आता है. इस बारे में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया पर लाइव चैट के दौरान शिकायत की थी. कोहली ने अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के साथ बात करते हुए कहा कि अगर आप चहल के वीडियो को देखेंगे, तो आपको यकीन नहीं होगा कि वो एक इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं. कोहली के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी चहल के टिक टॉक वीडियो को लेकर शिकायत की थी.

इन खिलाड़ियों के अलावा अब कैरेबियन धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने भी युजवेंद्र चहल के टिक टॉक वीडियो पर सवाल उठाए हैं. क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान कहा, 'युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर बहुत ही अजीब हरकत करता है. चहल को यहां से हटा दिया जाना चाहिए. वो जो वीडियो पोस्ट करता है वो काफी अजीब हैं. मैं टिक टॉक को कहने जा रहा हूं कि चहल को यहां से ब्लॉक कर दें. तुम बहुत ही अजीब हो. तुम्हें तुरंत सोशल मीडिया से हट जाना चाहिए.' इसके अलावा गेल ने आगे कहा, 'हम थक गए हैं चहल, अब मैं तुम्हें देखना नहीं चाहता हूं. मैं भी आपको ब्लॉक कर रहा हूं.'

यह भी पढ़ें- घर पर रहकर थक चुके हैं युजवेंद्र चहल, कहा- लॉकडाउन हटने के बाद घर ही नहीं आऊंगा

बता दें कि क्रिस गेल और युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) की टीम के लिए एक साथ खेल चुके हैं, और दोनों खिलाड़ी काफी अच्छे दोस्त भी हैं. क्रिस गेल मौजूदा समय में जहां किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के लिए खेलते हैं, वहीं चहल अब भी आरसीबी (RCB) की टीम के साथ जुड़े हुए हैं.

Share Now

\