Kieron Pollard का अनोखा शॉट, शायद ही किसे ने कभी ऐसा देखा होगा, देखें पूरा वीडियो
कीरोन पोलार्ड (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली, 30 मई: वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम जल्द ही दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है. आगामी सीरीज के लिए कैरेबियाई खिलाड़ियों ने पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है. सीरीज शुरू होने से पहले कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने उनका एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह प्रैक्टिस सेशन के दौरान जमकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने प्रैक्टिस सेशन की आखिरी गेंद पर स्टंप के पीछे जाकर गेंद पर जोरदार प्रहार किया जिसे वहां उपस्थित लोग देखकर आश्चर्यचकित रह गए.

बता दें कि दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में पिछले काफी समय से कीरोन पोलार्ड मुंबई (Mumbai) के लिए खेल रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में उन्हें टीम की अगुवाई करते हुए भी देखा जाता है. पोलार्ड ने आईपीएल में अबतक 171 मैच खेलते हुए 154 पारियों में 30.7 की एवरेज से 3191 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम 16 अर्धशतक दर्ज है. उनके बल्ले से इस दौरान 211 छक्के और 207 चौके निकले हैं.

यह भी पढ़ें- IPL में ताबड़तोड़ शतक लगाने के बावजूद इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिला भारतीय T20I टीम में जगह

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 171 मैच खेलते हुए 97 पारियों में 32.0 की एवरेज से 63 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 44 रन खर्च कर चार विकेट है.

वहीं बात करें उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 116 वनडे मैच खेलते हुए 106 पारियों में 26.4 की एवरेज से 2564 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम तीन शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए 79 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 65 पारियों में 24.6 की एवरेज से 1277 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- IPL: आईपीएल दोबारा शुरू होने पर नहीं दिखेंगे ये खिलाड़ी, बोर्ड ने दिया बड़ा बयान

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए वनडे की 79 पारियों में 39.6 की एवरेज से 54 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा T20I क्रिकेट में 79 मैच की 51 पारियों में 26.4 की एवरेज से 37 विकेट झटके हैं.