Pakistan National Cricket Team vs West Indies Cricket Team: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा और आखिरी मुकाबला 25 जनवरी से मुल्तान (Multan) के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में खेला गया. वेस्टइंडीज ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 120 रनों से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. यह मुकाबला वेस्टइंडीज के लिए यादगार रहा, खासतौर पर जोमेल वॉरिकन के शानदार प्रदर्शन की वजह से, जिन्होंने मैच में कुल 9 विकेट लेने के साथ-साथ बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया. जोमेल वॉरिकन इस मुकाबले के नायक रहे. उन्होंने न सिर्फ गेंदबाजी में कमाल किया, बल्कि बल्ले से भी उपयोगी पारी खेली. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 120 रन से हराया, सीरीज को 1-1 की बराबरी पर किया खत्म, देखें मैच का स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पाकिस्तानी गेंदबाजों, खासकर नोमान अली ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके और वेस्टइंडीज को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. हालांकि, गुडाकेश मोटी ने 55 रन बनाकर टीम को संभाला, जबकि जोमेल वॉरिकन ने 36* रन बनाकर टीम को 163 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान टेस्ट मैच का हाइलाइट्स
पाकिस्तान की पहली पारी भी संघर्षभरी रही. मोहम्मद रिज़वान (49) और सऊद शकील (32) ने जरूर कुछ देर तक मोर्चा संभाला, लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने टीम 154 रनों पर सिमट गई. वॉरिकन ने 4 विकेट लिए, जबकि मोटी ने 3 विकेट झटके.
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने बेहतर बल्लेबाजी की. कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने 52 रनों की पारी खेली, जबकि टेविन इमलाच ने 35 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के गेंदबाज साजिद खान और नोमान अली ने 4-4 विकेट लिए, लेकिन वेस्टइंडीज ने 244 रन बनाकर पाकिस्तान को 254 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई. बाबर आज़म (31) और मोहम्मद रिज़वान (25) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. वेस्टइंडीज के वॉरिकन ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए, जबकि केविन सिंक्लेयर ने 3 विकेट झटके. पूरी टीम सिर्फ 133 रनों पर ढेर हो गई और वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला 120 रनों से जीत लिया.













QuickLY