India vs Australia 2nd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मैच आज ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. उनके इस फैसले को ऑस्ट्रेलियाई ओपनर आरोन फिंच 50 और मार्कस हैरिस 70 ने शतकीय साझेदारी करके सही भी साबित किया. लेकिन उसके बाद भारतीय गेदबाजों ने वापसी करते हुए आरोन फिंच 50, उस्मान ख्वाजा ०5, मार्कस हैरिस 70 और पीटर हैंड्स्काब 07 का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को लगभग बाध दिया है.
इसी दौरान भारतीय टीम में चोटिल हुए भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में सामिल हुए युवा स्पिन गेंदबाज हनुमा विहारी ने अपने एक शानदार गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मार्कस हैरिस 70 को छकाते हुए शानदार तरीके से कैच आउट किया. मार्कस हैरिस ने इस मैच में शानदार 70 रन बनाए. हैरिस का कैच अजिंक्य रहाणे ने लपका.
That's done a bit!
Watch live via Kayo here: https://t.co/mzWOwn19la #AUSvIND pic.twitter.com/osacWodOwl
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 14, 2018