India vs Australia 2nd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मैच आज ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. उनके इस फैसले को ऑस्ट्रेलियाई ओपनर आरोन फिंच 50 और मार्कस हैरिस 70 ने शतकीय साझेदारी करके सही भी साबित किया. लेकिन उसके बाद भारतीय गेदबाजों ने वापसी करते हुए आरोन फिंच 50, उस्मान ख्वाजा ०5, मार्कस हैरिस 70 और पीटर हैंड्स्काब 07 का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को लगभग बाध दिया है.
इसी दौरान भारतीय टीम में चोटिल हुए भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में सामिल हुए युवा स्पिन गेंदबाज हनुमा विहारी ने अपने एक शानदार गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मार्कस हैरिस 70 को छकाते हुए शानदार तरीके से कैच आउट किया. मार्कस हैरिस ने इस मैच में शानदार 70 रन बनाए. हैरिस का कैच अजिंक्य रहाणे ने लपका.
That's done a bit!
Watch live via Kayo here: https://t.co/mzWOwn19la #AUSvIND pic.twitter.com/osacWodOwl
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 14, 2018
वहीं चौथे विकेट के लिए मैदान पर आये ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम बल्लेबाज पीटर हैंड्स्काब 07 को भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने शानदार शॉर्ट पिच बॉल पर छकाते हुए कैच आउट कराया. पीटर हैंड्स्काब के इस शानदार कैच को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हवा में उड़ते हुए लपका.
A stunning grab from Virat Kohli shortly after the tea break!#AUSvIND | @bet365_aus pic.twitter.com/ZgV3i3ENiY
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 14, 2018
हम आपको बता दें की भारतीय टीम ने दूसरे मैच के लिए दो खिलाड़ियों को बाहर किया है जिसमें रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन सामिल हैं. वहीं स्पिन गेंदबाज हनुमा विहारी और तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में सामिल किया गया है.