Ind vs Eng 2nd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और विपक्षी टीम के विकेटकीपर खिलाड़ी बेन फॉक्स (Ben Foakes) के बीच मैदान में तीखी नोकझोंक देखी गई. यह घटना तब देखी गई जब विपक्षी टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) गेंदबाजी कर रहे थे. विकेट के पीछे से बेन फॉक्स पंत के उपर लगातार कमेंट रहे थे जिससे वह नाराज होकर विकेट के बीच में ही खड़े हो गए और उन्हें घूरने लगे. इस दौरान कप्तान रूट ने भी पंत के पास से गुजरते हुए कुछ कहा जिससे वह और आगबबूला हो गए और मैदानी अंपायरों को बीच में आकर पंत और अन्य खिलाड़ियों को समझाना पड़ा. इस विवाद के दौरान विपक्षी टीम के उपकप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को भी मैदान में पंत को समझाते हुए देखा गया.
बात करें दूसरे टेस्ट मुकाबले के बारे में तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए हैं. टीम के लिए ऋषभ पंत 56 गेंद में पांच चौके एवं एक छक्का की मदद से 33 और अक्षर पटेल सात गेंद में एक चौका की मदद से पांच रन बनाकर नाबाद हैं.
Rishabh Pant vs Stokes fight today 👇🏻👇🏻 pic.twitter.com/P8a0mbO5d1
— middle stump (@middlestump4) February 13, 2021
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd Test 2021: पहले दिन का खेल समाप्त, मैच के दौरान बनें ये बड़े रिकॉर्ड
भारत के लिए पहली पारी में आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन हैं. शर्मा जहां 231 गेंद में 18 चौके एवं दो छक्के की मदद से 161 रन बनाकर आउट हुए.
बेन फोअक्स 🏴 , बेटा, उसका नाम ऋषभ पंत @RishabhPant17 है । उस से पंगे ना लीयो । वो विकेट के ऊपर ही नहीं, विकेट पे पीछे से तुम्हारी गौरी गौरी 🍑 मार मार के ♨️ लाल कर देगा । #INDvENG #ENGvIND #RishabhPant pic.twitter.com/ArLXxg3EtJ
— Sachin Budania (@SachinBudania11) February 13, 2021
वहीं गिल तीन गेंद में शून्य, चेतेश्वर पुजारा 58 गेंद में 21, विराट कोहली पांच गेंद में शून्य, अजिंक्य रहाणे 149 गेंद में नौ चौके की मदद से 67 और रविचंद्रन अश्विन 19 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए.